अपडेटेड 26 June 2024 at 09:40 IST

GOOD NEWS जम्मू टू वैष्णो देवी हेलीकॉप्‍टर सेवा, जानिए किराया, टाइमिंग और बुकिंग के बारे में सुबकुछ

जम्मू से वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा अब और भी आसान हो गई है, 25 जून से हेलीकॉप्टर की एक सेवा शुरू की गई है। वहीं, इस यात्रा के समय और किराए में भी बदलाव है।

Follow :  
×

Share


वैष्णो देवी तक सीधी हेलीकॉप्टर सेवा | Image: www.maavaishnodevi.org

Vaishno Devi Helicopter : जम्मू से वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा अब और भी आसान हो गई है, 25 जून से हेलीकॉप्टर की एक सेवा शुरू की गई है। वहीं, इस यात्रा के समय और किराए में भी बदलाव है। अब एक ही दिन में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करके वापसी हो सकती है। लेकिन उसके लिए प्रति यात्री 35,000 रुपये और अगले दिन वापसी के लिए प्रति यात्री 60,000 रुपये चुकाने होंगे। बता दें यह सेवा पहले से चल रही सांझी छत तक की चॉपर सेवा से अलग होगी। 

तीर्थ यात्रा को व्यवस्थित करने और दुनिया भर से गुफा मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह कदम उठाया गया है। तीर्थ स्थल बोर्ड ने इस सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए 2 पैकेज पेश किए हैं, जिसमें एक ही दिन का वापसी पैकेज भी शामिल है। 

ये हेलीकॉप्टर सेवा सांझी छत वाली से अलग

हेलीकॉप्टर सेवा रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध वैष्णों मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर और मंदिर के पास सांझी छत के बीच पहले से ही उपलब्ध हेलीकॉप्टर सेवा के अलग है, जिसका एक तरफ का किराया 2,100 रुपये प्रति व्यक्ति है। लेकिन यह सेवा आपको पूरी यात्रा की सुविधा भी दे रही है। जिसमें आपको कई सुविधाएं भी मिलेंगी।

जाने कितना होगा किराया?

इस खास यात्रा कीमत प्रति तीर्थयात्री  35,000 रुपये होगी और दूसरे दिन के वापसी पैकेज की कीमत प्रति तीर्थयात्री 60,000 रुपये होगी। बता दें इसमें अगले दिन वापसी के साथ साथ तीर्थयात्रियों को पांच हेलीपैड से पवित्र गुफा मंदिर तक और वापस हेलीपैड तक परिवहन सुविधा मिलेगी। इसके बाद प्राथमिकता वाले दर्शन, रात भर ठहरने के लिए आवास और भवन में तीन बार भोजन, श्रद्धा सुमन विशेष पूजा आरती, भैरों घाटी मंदिर के लिए रोपवे टिकट और पंचमेवा प्रसाद का डिब्बा भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण का किया ऐलान

नई हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत

अधिकारियों ने बताया कि नई सेवा की शुरुआत के अवसर पर तीर्थयात्रियों को लेकर पहला हेलीकॉप्टर सुबह करीब 11 बजे जम्मू हवाई अड्डे से रवाना हुआ और मंदिर के नए मार्ग पर पंछी हेलीपैड पर उतरा।  

यह भी पढ़ें : बढ़ता जा रहा है रिश्तों में तनाव? तो अपनाएं ये तरीके

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 08:48 IST