अपडेटेड June 25th 2024, 21:04 IST
1/7: Relationship Stress Tips: आजकल के बिजी शेड्यूल्स के चलते अक्सर कपल अपने रिश्ते पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से उनके बीच तनाव पैदा हो जाता है। ऐसे में रिलेशनशिप स्ट्रेस को मैनेज करना जरूरी है। / Image: Freepik
2/7: दरअसल, जिंदगी के हर मोड़ पर कपल को कई तरह की नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इसका असर रिश्तों में पड़ना सामान्य है, लेकिन इसे मैनेज न करना रिश्ते के टूटने की वजह बन सकता है। / Image: Freepik
3/7: ऐसे में आपसी विवादों को निपटाकर रिश्ते में आ रहे तनाव को मैनेज करना बहुत ही जरूरी होता है। वरना ये आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। अगर आप भी अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें। / Image: Freepik
4/7: कम्युनिकेशन गैप न आने दें। अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें। उनके साथ अपनी सोच और फिलिंग्स को शेयर करें। इससे आपके रिश्ते में आए तनाव को कम करने में मदद मिलेगी। / Image: Freepik
5/7: हमेशा अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें। ये बहुत ही जरूरी है। अगर किसी बात को नहीं समझें, तो उस चीज को सही से समझने के लिए दोबारा से पूछें। ऐसा करने पर आप गलती करने से बचेंगे। / Image: Freepik
6/7: कई बार बिजी शेड्यूल के चलते पार्टनर एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ब्रेक लें या फिर वीकेंड पर घूमने का प्लन बनाएं। ये आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगा। / Image: Freepik
7/7: अपने पार्टनर की छोटी-छोटी चीजों को लेकर सराहना करें। उन्हें ऐसे जेस्चर दिखाएं जिनसे वे खुद को आपके पास महसूस करें। उन्हें थैंक यू या आई लव यू कहें। इससे भी बहुत हद तक रिश्ते के बीच का तनाव कम होगा। / Image: Freepik
पब्लिश्ड June 25th 2024, 20:54 IST