अपडेटेड 9 February 2024 at 23:00 IST
Delhi: पानी के बिल की समस्या से मिलेगा छुटकारा, नई स्कीम को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान
Delhi News: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है, जिससे पानी के बिल की समस्या से दिल्लीवासियों को छुटकारा मिलने वाला है।
Delhi News: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है, जिससे पानी के बिल की समस्या से दिल्लीवासियों को छुटकारा मिलने वाला है। दिल्ली के सीएम के मुताबिक, दिल्ली में वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम लाई जाएगी। इसके लिए शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विभाग को निर्देश दिया है कि प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द कैबिनेट में लाया जाए।
दिल्ली के CM ने क्या कहा?
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के पास भले ही करोड़ों रुपये हों, लेकिन आप के पास उन लाखों लोगों का आशीर्वाद है, जिन्हें मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल, अच्छी शिक्षा और तीर्थयात्रा की योजनाओं से फायदा हुआ है।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत द्वारकाधीश के लिए प्रस्थान करने वाले बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी जहां भी सरकार बनाएगी, इस योजना को लागू करेगी।
समन पर क्या बोले केजरीवाल?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना उनकी सरकार का लक्ष्य है और जांच एजेंसियां जितनी संख्या में उन्हें समन भेजेंगी, वह उतनी ही संख्या में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खोलेंगे।
मयूर विहार फेज-3 में एक सरकारी स्कूल भवन की आधारशिला रखने के बाद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ अपनी सारी जांच एजेंसियों को ऐसे लगा रखा है, जैसे कि वह देश के ‘सबसे बड़े आतंकवादी’ हों।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर एक मामले के सिलसिले में 17 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत में पेश होने को कहा गया है। केजरीवाल, कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए संघीय एजेंसी द्वारा उन्हें जारी पांच समन को टाल चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने से एक पीढ़ी में गरीबी का उन्मूलन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार स्कूल खोल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में आप सरकार बनने के बाद से हमने कई शानदार स्कूल खोले हैं। हाल में बुराड़ी, रोहिणी और पालम समेत कई नये स्कूलों का उद्घाटन किया गया है, जिनमें 1.5 लाख बच्चों को शिक्षा मिलेगी।’’
(इनपुटः PTI)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 February 2024 at 16:33 IST