अपडेटेड 18 September 2024 at 19:28 IST
नोएडा हत्याकांड की मास्टरमाइंड 25 हजार की इनामी लेडी डॉन काजल गिरफ्तार, गैंगस्टर कपिल से है कनेक्शन
Lady Don Kajal Arrested: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार कर लिया है।
साहिल भांबरी
Lady Don Kajal Arrested from Noida : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार कर लिया है। काजल पर आरोप है कि उसने जनवरी 2024 में सूरज मान की नोएडा में दिनदहाड़े हत्या की साजिश रची थी। काजल इस हत्या के मामले में वांटेड थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
खबरों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने रोहिणी जिले में ट्रैप लगाकर काजल खत्री को गिरफ्तार किया। वहीं, बताया जाता है कि काजल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड है और गैंग का संचालन बाहर से कर रही थी। कपिल मान इस वक्त मंडोली जेल में बंद है।
एयरलाइंस क्रू मेंबर की भी करवाई थी हत्या
काजल खत्री पर यह भी आरोप है कि उसने जनवरी 2024 में नोएडा में एयरलाइंस के क्रू मेंबर सूरजमान की हत्या के लिए शूटरों को हायर किया था। सूरजमान दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर परवेश मान का भाई था। परवेश की कपिल मान से पुरानी दुश्मनी चल रही थी। कपिल मान ने जेल से अपनी गर्लफ्रेंड काजल को सूरजमान की हत्या की जिम्मेदारी सौंपी थी।
काजल खत्री खुद को कपिल मान की बताती है पत्नी
दिल्ली पुलिस के अनुसार काजल खत्री ने कपिल मान की पत्नी होने का दावा किया है और जेल के रिकॉर्ड में भी कपिल मान ने उसे अपनी पत्नी बताया है। कपिल मान और परवेश मान के बीच लंबे वक्त से चली आ रही गैंगवार में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली से एक भगोड़ा बदमाश भी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कालिंदी कुंज इलाके में हुई हत्या की कोशिश के मामले में वांछित एक भगोड़ा बदमाश को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी रंजन उर्फ तरुण एनडीपीएस अधिनियम के एक मामले में भगोड़ा भी घोषित किया गया था। आरोपी रंजन पर हत्या के कोशिश, एनडीपीएस, डकैती, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित 6 मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच ने इसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी रंजन उर्फ तरुण ड्रग तस्कर है। उसने कालिंदी कुंज इलाके में आकाश उर्फ भाईदा को मारने की कोशिश की थी। इस संबंध में इसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 18 September 2024 at 16:49 IST