अपडेटेड 25 February 2025 at 18:55 IST
Delhi: PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने संभाला कार्यभार, AAP पर किया तीखा प्रहार-'आप-दा' वालों ने सदन की गरिमा को तार-तार किया
दिल्ली के नए PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपना पदभार संभाल लिया है। नई सरकार बनने के बाद से ही वह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।
Delhi Politics News: दिल्ली के नए PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपना पदभार संभाल लिया है। नई सरकार बनने के बाद से ही वह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शनिवार (22 फरवरी) को उन्होंने लंबे समय से अटके बारापुला फेज-3 प्रोजेक्ट का दौरा कर निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने PWD और निर्माण कंपनी L&T के अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वर्मा ने कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष न करना पड़े, यह उनकी प्राथमिकता है।
दिल्ली के नए PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने विकसित राजधानी के लिए विकास प्रिय BJP को वोट देकर सरकार बनाई और जिन्होंने दिल्ली को 11 साल भ्रष्टाचार का गढ़ बनाये रखा, दिल्ली की जनता को मूलभूत सुविधाओं तक से वंचित रखा, उनको सत्ता से बेदखल कर दिया। AAP-दा ने सदन को हमेशा जनहित के फायदे की बजाय खुद के फायदे के लिए प्रयोग किया।'
AAP दा वालों ने संविधान का अपमान किया- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने आगे लिखा- ‘सदन की गरिमा को तार-तार किया और आज भी उपराज्यपाल महोदय जी के अभिभाषण के दौरान AAP दा वालों ने जिस तरह से सदन और संविधान का अपमान किया है। उसके लिए विपक्ष के नेताओं पर स्पीकर महोदय जी को उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यह लोग नहीं चाहते की दिल्ली की जनता को सुविधाएं मिलें, यमुना जी साफ हों। मगर हम दिल्ली की जनता से किये गए हर वादे को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।’
CAG रिपोर्ट पर बोले प्रवेश वर्मा
PWD का पदभार संभालने के बाद दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने CAG रिपोर्ट पर कहा कि 'यह हजारों करोड़ का घोटाला है... मुझे लगता है कि CAG रिपोर्ट के बाद अरविंद केजरीवाल को जनता से माफी मांगनी चाहिए... जांच होगी और अरविंद केजरीवाल के ऊपर पहले से ही केस चल रहे हैं... मुझे नहीं लगता कि अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी जिंदगी जेल से बाहर निकल पाएंगे।'
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 18:55 IST