अपडेटेड 28 July 2024 at 07:28 IST

Delhi Breaking: फोरेंसिक टीमें जांच के लिए पहुंची, IAS कोचिंग सेंटर हादसे में 3 स्टूडेंट्स की मौत

Delhi coaching center accident: दिल्ली कोचिंग सेंटर में डूबकर 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है, फोरेंसिक टीमें जांच के लिए दिल्ली के कोचिंग सेंटर पर पहुंची है।

Follow :  
×

Share


दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे की जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीमें | Image: ANI

Delhi coaching center accident: दिल्ली में हुई बारिश के बाद पानी भरने से एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली के राजेंद्र नगर में एग्जाम की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें डूबकर 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई, मौके पर फोरेंसिक टीमें जांच के लिए दिल्ली के कोचिंग सेंटर पर पहुंची है।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर और एनडीआरएफ की टीमें बचाव के लिए पहुंचीं, लेकिन तब तक 3 स्टूडेंट्स अपनी जान गवां चुके थे वहीं एक स्टूडेंट के लापता होने की खबर भी है। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस घटना की जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

उचित जांच कर सच्चाई का पता लगेगा- डीसीपी

ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए इस हादसे पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, 'हमने आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं... फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमें उचित जांच करनी चाहिए... हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।' 

बेसमेंट में भरे पानी में स्टूडेंट्स ने तोड़ा दम 

दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर के राव IAS अकादमी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से कई स्टूडेंट्स डूब गए। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। बेसमेंट से तीसरे स्टूडेंट का शव बरामद कर लिया गया। हादसे के बाद गुस्साए छात्र कोचिंग सेंटर के बाहर आ गए और जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने बड़ी संख्या में सड़कर पर आकर प्रदर्शन करते हुए दिल्ली प्रशासन शर्म करो के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें : दिल्ली हादसा: लाइब्रेरी में थे 30 से अधिक छात्र, अचानक भरने लगा पानी...

मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश 

इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। छात्रों ने शिक्षा का अधिकार मांगते हुए ‘नहीं किसी से भीख मांगते’ के नारे लगाए। ओल्ड राजेंद्र नगर की इस घटना पर  फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया की शाम करीब 7:15 बजे सूचना मिलने के बाद कुल 5 फायर वाहन मौके पर पहुंचे। हमने पानी को पंप करके बाहर निकाला और दो लड़कियों के शव बरामद किए। बेसमेंट में 30 छात्र थे, तीन फंस गए जबकि अन्य बच गए।

यह भी पढ़ें : राव IAS अकादमी के बेसमेंट में भरा पानी, 2 छात्राओं समेत 3 की मौत

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 07:18 IST