sb.scorecardresearch

अपडेटेड 01:34 IST, July 28th 2024

लाइब्रेरी में थे 30 से अधिक छात्र, अचानक भरने लगा पानी... दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे की पूरी डिटेल

Delhi: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share

New Delhi: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। अभी तक 2 छात्राओं और 1 छात्र के शव बरामद किए जा चुके हैं। 

आपको बता दें कि इस हादसे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में एक लाइब्रेरी है, जिसमें करीब 30-35 छात्र मौजूद थे।

अचानक भरने लगा पानी...

जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे। अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। बच्चों को रस्सियों से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती है।

अब तक क्या-क्या हुआ?

  • दिल्ली के राजेंद्र नगर में UPSC की कोचिंग करने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी मे डूबने से 2 छात्राओं समेत 3 की मौत हो गई है।
  • फिलहाल दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, और NDRF की कई टीम में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
  • कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइट ना होने के कारण सर्च ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है।
  • मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा, 

“वाटर लॉगिंग होने के कारण पानी भरा है। देर शाम बहुत तेज बारिश हुई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं। सर्च ऑपरेशन, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकलने में समय लग रहा है। टीम अपना अच्छा प्रयास कर रही है। अभी तक एक छात्रा की लाश मिली है। आप लोगों से अपील है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा न बनें।”

हादसे के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बड़ा आदेश जारी किया। आतिशी ने कहा है कि इस हादसे के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।

वहीं, इसको लेकर अब सियासी पारा भी हाई हो चुका है। बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा और बांसुरी स्वराज भी मौके पर पहुंची और उन्होंने दिल्ली सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, जो सांसद बांसुरी स्वराज के साथ दुर्घटना स्थल पर हैं, ने कहा है कि यह साफ तौर पर नालों की सफाई न होने के कारण हुई दुर्घटना है और नाले का पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बहुत तेजी से बैकफलो कर घुसने का मामला है। इस दुर्घटना के लिए दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। जल बोर्ड मंत्री आतिशी और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।

इसके साथ ही बांसुरी स्वराज ने भी दिल्ली सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से सत्ता भोग रहे हैं, जनता के लिए काम नहीं कर रहे हैं, अगर नालों की सफाई कराई होती तो बच्चों की जान नहीं जाती। केजरीवाल जी सत्ता भोगने के लिए आए हैं। मेरी सवेदना परिवार के लिए है। केजीरवाल की निकम्मी सरकार के कारण बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के राव IAS अकादमी के बेसमेंट में भरा पानी, कई छात्र फंसे; 2 छात्राओं की मौत

पब्लिश्ड 23:39 IST, July 27th 2024