पब्लिश्ड 22:32 IST, July 27th 2024
दिल्ली के राव IAS अकादमी के बेसमेंट में भरा पानी, 2 छात्राओं समेत 3 की मौत
Delhi News: दिल्ली के राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के कारण कई छात्रों के फंसे होने की सूचना मिल रही है।
New Delhi: दिल्ली के राव IAS अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के कारण कई छात्रों के फंसे होने की सूचना मिल रही है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि बेसमेंट में पानी भरने से कई छात्रों के डूबने की भी आशंका है। NDRF के मुताबिक, 2 छात्राओं समेत 3 शवों भी बरामद किया गया है। तीसरी बॉडी एक छात्र की मिली है।
सर्च अभियान तेज
दमकल विभाग की टीम बेसमेंट में सर्च ऑपरेशन चला रही है। बेसमेंट में भारी बारिश के पानी में डूबने से कुछ छात्रों की मौत की भी खबर आ रही है। DCP सेंट्रल का कहना है कि बचाव कार्य जोरों से चल रहा है, जिसमें NDRF के गोताखोर भी शामिल हैं। बहुत कम दृश्यता और बेसमेंट में पूरी तरह पानी भर जाने के कारण गोताखोर अभी भी तलाश कर रहे हैं।
आतिशी का बयान
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- 'दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रही हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बख्शा नहीं जाएगा…'
पुलिस ने क्या कहा?
“वाटर लॉगिंग होने के कारण पानी भरा है। देर शाम बहुत तेज बारिश हुई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं। सर्च ऑपरेशन, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकलने में समय लग रहा है। टीम अपना अच्छा प्रयास कर रही है। अभी तक एक छात्रा की लाश मिली है। आप लोगों से अपील है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा न बनें।”
अब तक का अपडेट
- दिल्ली के राजेंद्र नगर में UPSC की कोचिंग करने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी मे डूबने से 2 छात्राओं समेत 3 की मौत हो गई है।
- फिलहाल दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, और NDRF की कई टीम में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
- कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइट ना होने के कारण सर्च ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है।
- मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
अपडेटेड 01:25 IST, July 28th 2024