अपडेटेड 27 June 2024 at 19:24 IST
पहली बारिश में दिल्ली हुई पानी-पानी, BJP का AAP पर तंज- नाले की सफाई करने कोई हरियाणा से नहीं आएगा
Delhi News: पहली बारिश में ही दिल्ली का बुरा हाल है। इसपर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
Delhi News: पहली बारिश में ही दिल्ली का बुरा हाल है। इसपर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नाले की सफाई करने कोई हरियाणा से नहीं आएगा।
वीरेंद्र सचदेवा का बयान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह से जारी बारिश के बाद सड़कों पर लबालब पानी भर जाने से जगह-जगह जलभराव जैसा नजारा देखने को मिला, जिसकी वजह से कई इलाकों में लोग जाम की समस्या से परेशान नजर आए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का समर प्लान फेल हो गया, अब मॉनसून प्लान भी फेल है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 700 से अधिक ऐसे नाले है जिनकी सफाई होनी है, लेकिन करीब 150 ही ऐसे नाले हैं जिनकी सफाई हो पाई है। नाले की सफाई करने हरियाणा नहीं आएगा। मॉनसून पहले से लेट आया है। आम आदमी पार्टी की सरकार के पास पूरा समय था जब नाले की सफाई हो सकती थी, लेकिन ये सरकार निकम्मी है।
पार्किंग शुल्क बढ़ाने के संकेत पर बीजेपी का हमला
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में पार्किंग शुल्क में बेतहाशा इजाफा होने वाला है। दिल्ली नगर निगम के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में कार पार्किंग और बाइक पार्किंग शुल्क में बदलाव होने वाला है, जिसका बीजेपी विरोध करेगी।
राजा इकबाल सिंह ने कहा- 'आम आदमी पार्टी घोटालों की पार्टी है। माफिया के साथ मिलकर अवैध वसूली करती है। पार्किंग माफिया के लिए आम आदमी पार्टी नई-नई स्कीम लेकर आ रही है। कार पार्किंग के माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए 24 घंटे पार्किंग के लिए पहले ₹100 देते थे, अब ₹720 देना होगा। वहीं, टू-व्हीलर्स के लिए 24 घंटे के लिए ₹50 रपए देना होता था, अब ₹360 देना होगा।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 27 June 2024 at 19:24 IST