अपडेटेड 29 June 2024 at 22:59 IST
VIDEO: चोर ने चुराई आइसक्रीम, चॉकलेट और परफ्यूम... CCTV फुटेज में देखिए चोरी की पूरी वारदात
Jhansi News: झांसी में कोतवाली थानाक्षेत्र के ओरछा गेट स्थित केक और आइसक्रीम पार्लर की दुकान में पीछे के रास्ते से घुस गया।
Jhansi News: झांसी में कोतवाली थानाक्षेत्र के ओरछा गेट स्थित केक और आइसक्रीम पार्लर की दुकान में पीछे के रास्ते से घुस गया। चोर सिर पर कपड़ा डालकर आइसक्रीम पार्लर की दुकान में घुसा।
चोर ने चुराई अंगूठी
चोर दुकान की गुल्लक में रखा दो लाख रुपये, एक सोने की अंगूठी, दो मोबाइल के अलावा महंगी आइसक्रीम, चॉकलेट और परफ्यूम चुराकर फरार हो गया। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस वीडियो के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है।
ये है पूरा मामला
झांसी के सिटी एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, हर रोज की तरह अरविंद साहू बीती रात 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। जैसे ही आज दुकान खोलने के लिए आया और उसने दुकान के ताले खोले तो अंदर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए दुकान का सारा सामन बिखरा पड़ा था और वहां रखी महंगी चॉकलेट और गुल्लक में रखा दो लाख का कैश के अलावा एक सोने की अंगूठी और दो मोबाइल गायब थे। साथ ही, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी टूटे पड़े हुए थे। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। पीड़ित से तहरीर लेकर केस दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा सांसद की बहन के घर चोरी
दूसरी ओर, हरियाणा के जींद जिले में उचाना की देवा सिंह कालोनी में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की बहन के घर से 30-35 तोले सोना, आधा किलोग्राम चांदी एवं नगदी की चोरी हो गयी और चोर जाते समय अपने साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीडीआर भी ले गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बराला के भांजे अमित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने अमित के हवाले से बताया कि हर रोज की तरह परिवार के लोग दरवाजों को सही तरीके से बंद करके सो गए थे और सुबह जब वे उठे तो घर में सामान बिखरा हुआ था और तिजोरी से करीब 30 तोले सोना, आधा किलोग्राम चांदी एवं पांच लाख रुपये नकद गायब थे। अमित का आरोप है कि चोरी वापस जाते हुए डीवीडीआर भी साथ ले गए।
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 22:54 IST