अपडेटेड 29 June 2024 at 22:44 IST
दिल्ली में फिर हुई फायरिंग, बाइक सवार दो बदमाशों ने बीच सड़क चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
Delhi News: दिल्ली डाबड़ी इलाके के चाणक्यपुरी चौक पर बाइक सवार दो युवकों ने एक गाड़ी पर कई राउंड फायर की।
- भारत
- 2 min read

Delhi News: दिल्ली डाबड़ी इलाके के चाणक्यपुरी चौक पर बाइक सवार दो युवकों ने एक गाड़ी पर कई राउंड फायर किया। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटनास्थल के आसपास लगे तामम सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जिससे ये पता चल सके कि हमलवार किस रास्ते से आए थे और कौन थे। डीसीपी के मुताबिक शुरुआत मे ऐसा लग रहा है कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी द्वारका के मुताबिक, शाम लगभग 6:42 बजे पीएस डाबरी में सूचना मिली कि पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो कथित व्यक्ति, जो पीड़ित को जानते थे, ने उस पर गोलीबारी की और गोली पास में खड़ी एक कार में लगी। किसी को चोट नहीं आई। कथित व्यक्तियों और पीड़ित के बीच पुरानी दुश्मनी थी और उन सभी पर पहले भी मामले दर्ज हैं। उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।
दिल्ली के बर्गर किंग में हुई थी फायरिंग
इससे पहले दिल्ली के राजौरी गार्डन में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। बर्गर किंग में बैठे शख्स को गोली मारी गई थी। बर्गर किंग में शूट को अंजाम देने के लिए दोनों शूटर अंदर पहुंचे थे तब एक अन्य आरोपी बिजेंद्र रेस्त्रां के बाहर रुककर अपने साथियों को कवर करने के लिए निगरानी कर रहा था। इस दौरान वो इस बात पर भी नजर रख रहा था कि वहां पर मौजूद लोगों में से कोई शूटरों से संबंधित जानकारी शेयर तो नहीं कर रहा है। इसी दौरान शूटरों ने अमन नाम के शख्स को रेस्त्रां में गोलियों से भून दिया। हत्याकांड के बाद दोनों शूटर बाहर आते हैं और बिजेंद्र की बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं इसके बाद बिजेंद्र नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर दोनों शूटरों को छोड़ देता है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 21:54 IST