अपडेटेड 27 December 2025 at 21:58 IST
दर्दनाकः हिंदी बोलने पर मां ने दी मौत, 6 साल की मासूम को गला घोंटकर मारा; बोली- 'मुझे ऐसी बेटी नहीं चाहिए'
कलंबोली के सेक्टर-1 स्थित गुरुसंकल्प हाउसिंग सोसायटी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही 6 साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
कलंबोली के सेक्टर-1 स्थित गुरुसंकल्प हाउसिंग सोसायटी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही 6 साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
इस हत्या का कारण बस ये था कि बच्ची मराठी में बात नहीं कर पाती थी। कलंबोली पुलिस ने आरोपी 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा विवाद ने लिया विकराल रूप
पुलिस जांच के मुताबिक, आईटी इंजीनियर पिता और बीएससी पास मां की 2017 में शादी हुई थी। 2019 में उन्हें बेटी हुई, लेकिन बचपन से ही बच्ची को बोलने में दिक्कत थी। वह ज्यादातर हिंदी बोलती थी, मराठी नहीं। इससे मां लगातार गुस्से में रहती। वह पति से कहती, "मुझे ऐसी बच्ची नहीं चाहिए जो ठीक से बोल न सके।" जांच में पता चला कि मां बेटे की चाह रखती थी और बेटी होने से पहले ही मानसिक रूप से परेशान थी। वह मनोचिकित्सक के पास इलाज भी करा रही थी।
पोस्टमॉर्टम से खुलासा- मां ने गला घोंटा
आखिरकार 23 दिसंबर की रात मां ने बच्ची की हत्या करने का निश्चय किया। उसी दिन नानी बच्ची से मिलने के लिए घर आई थीं, लेकिन उनकी और बच्ची की मुलाकात नहीं हो सकी। कुछ समय बाद जब पति घर लौटा तो बच्ची के न जागने पर सभी उसे तुरंत अस्पताल ले गए। वहां शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की कहानी बनाई गई। लेकिन कलंबोली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोते को शक हुआ। उन्होंने पोस्टमॉर्टम करवाया, जिसमें सांस की नली अवरुद्ध होने की पुष्टि हुई।
छह घंटे की सख्त पूछताछ में मां ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया, "प्रारंभिक रिपोर्ट में गला घोंटने के स्पष्ट निशान मिले। आरोपी की मानसिक स्थिति पर भी जांच हो रही है।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 20:07 IST