अपडेटेड 27 December 2025 at 17:47 IST

हिंदुओं के नरसंहार पर तारिक रहमान ने वो कह दिया, जिसका देश को था इंतजार; भारत के साथ रिश्ता पटरी पर लाना चाहते हैं भावी PM कैंडिडेट?

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान ने अपने परेशान देश के लोगों से शांति और स्थिरता लाने के लिए मिलकर काम करने को कहा।

Bangladesh Tarique Rahman
बांग्लादेश में अब क्या होने वाला है? | Image: AP/Republic

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान ने अपने परेशान देश के लोगों से शांति और स्थिरता लाने के लिए मिलकर काम करने को कहा। रहमान ने यह अपील 17 साल बाद ढाका में उतरने के कुछ घंटों बाद पार्टी समर्थकों को अपने पहले भाषण में की।

युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद बड़े पैमाने पर अशांति और राजनीतिक अस्थिरता के बाद रहमान ने हिंदुओं के नरसंहार पर भी बयान दिया। आपको बता दें कि ​​उस्मान पिछले साल के विरोध प्रदर्शनों का चेहरा थे, जिसके कारण शेख हसीना सरकार गिर गई थी।

बांग्लादेश चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार

रहमान ने ढाका में कहा, "हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के हों, किसी भी धर्म को मानते हों, चाहे हम गैर-पक्षपाती व्यक्ति हों, सभी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।" रैली वाली जगह पर हजारों लोग देखे गए, जहां वह सीधे एयरपोर्ट से गए थे।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे, 60 वर्षीय रहमान, बांग्लादेश चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं। अमेरिकी नागरिक अधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग के एक उद्धरण का जिक्र करते हुए, रहमान ने कहा, "मेरे पास अपने देश के लोगों और अपने देश के लिए एक योजना है।"

Advertisement

'हम एक सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं'

रहमान ने आगे कहा, "यह योजना लोगों के हित के लिए, देश के विकास के लिए, देश की किस्मत बदलने के लिए है। इस योजना को लागू करने के लिए, मुझे देश के सभी लोगों के समर्थन की आवश्यकता है। अगर आप हमारे साथ खड़े होते हैं, तो ईश्वर की कृपा से, हम अपनी योजना को लागू कर पाएंगे।"

उन्होंने कहा कि वह एक सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं जहां जाति, पंथ और धर्म की परवाह किए बिना लोग शांतिपूर्ण माहौल में रह सकें। उन्होंने कहा, "हमारे देश में पहाड़ों और मैदानों के लोग हैं - मुस्लिम, हिंदू, बौद्ध और ईसाई। हम एक सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां हर महिला, पुरुष और बच्चा सुरक्षित रूप से घर से निकल सके और सुरक्षित रूप से लौट सके।"

Advertisement

रहमान की एकता की अपील ऐसे समय में आई है जब जमात-ए-इस्लामी, जो 2001-2006 के सत्ता में रहने के दौरान BNP की गठबंधन सहयोगी थी, आगामी चुनावों में उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी है।

उन्होंने लोगों से अपनी बीमार मां और BNP अध्यक्ष खालिदा जिया के लिए प्रार्थना करने को कहा, जिनसे वह रैली स्थल से निकलने के बाद मिले। आपको बता दें कि तारिक रहमान की पार्टी के भारत के साथ उतने अच्छे संबंध नहीं रहे हैं, जितने शेख हसीना के साथ थे। हालांकि, देश में एकता और एकजुटता की बात करते हुए उन्होंने ये इशारा जरूर दिया है कि वो भारत के साथ संबंध बेहतर करने के बारे में विचार करेंगे।

ये भी पढ़ेंः किस नस्ल का है लखनऊ से चोरी हुआ सफेद घोड़ा? जिसके लिए बिलख रहीं महिलाएं

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 17:47 IST