अपडेटेड 14 March 2024 at 17:27 IST
Punjab: सेना के मेजर और 16 जवानों की टीम पर 35 लोगों ने किया हमला, पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा
Punjab News: पुलिस ने कीरतपुर साहिब थाने में FIR दर्ज कर ढाबा मालिक और ढाबा मैनेजर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लोमस
Punjab News: पंजाब के मनाली-रोपड़ रोड पर भरतगढ़ के पास एक ढाबे के मालिक और कर्मचारियों ने सेना के एक मेजर और 16 जवानों की एक टीम पर कथित तौर पर बेरहमी से हमला किया, जिससे मेजर और कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कीरतपुर साहिब थाने में FIR दर्ज कर ढाबा मालिक और ढाबा मैनेजर समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि करीब दो दर्जन अन्य की तलाश जारी है।
ये है पूरा मामला
मंगलवार, 12 मार्च की तड़के दर्ज की गई FIR के अनुसार, घटना सोमवार को हुई जब लद्दाख स्काउट्स के मेजर सचिन सिंह कुंतल और उनके सैनिक पिछले दिन लाहौल में आयोजित स्नो मैराथन जीतकर हिमाचल प्रदेश के मनाली से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि चंडीमंदर जा रहे जवानों की टीम रात करीब सवा नौ बजे रोपड़ जिले के भरतगढ़ के पास अल्पाइन ढाबा पर रात के खाने के लिए रुकी।
FIR के मुताबिक, जवानों और ढाबा मालिक के बीच बिल के भुगतान के तरीके को लेकर विवाद हो गया, क्योंकि उन्होंने UPI के जरिए भुगतान स्वीकार नहीं किया और टैक्स से बचने के लिए नकद भुगतान पर जोर दिया। जब बहस जारी रही और सैनिकों द्वारा ऑनलाइन बिल का भुगतान करने के बाद भी,मालिक ने नकद भुगतान करने पर जोर दिया और जब मेजर ने इनकार कर दिया, तो लगभग 30-35 लोगों के एक समूह ने अधिकारी और उनके लोगों पर हमला किया। उन्हें मुक्का मारा और लाठियों और लोहे से पीटा। मेजर के हाथ और सिर पर चोटें आईं और वह बेहोश हो गए, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग गए।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 16:40 IST