अपडेटेड 25 March 2024 at 09:03 IST
वरुण गांधी को BJP से मिलेगा टिकट या सपा से लड़ेंगे चुनाव? रामगोपाल यादव ने दिया ये संकेत
वरुण गांधी को टिकट मिलने की आशंकाओं के बीच समाजवादी पार्टी ने बड़ा ऑफर दे दिया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि सपा उन्हें टिकट देने पर विचार कर सकती है।
Lok Sabha Election : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। वो इसलिए कि पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी जैसे कई बड़े चेहरे टिकट के इंतजार में हैं। बीजेपी की पहली लिस्ट और दूसरी लिस्ट में पीलीभीत का जिक्र नहीं था। इसी बीच चर्चाएं शुरू हो गईं कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी का टिकट काट सकती है। वरुण गांधी को टिकट मिलने की आशंकाओं के बीच समाजवादी पार्टी ने बीजेपी नेता के लिए बड़ा ऑफर दे दिया है।
समाजवादी पार्टी लगातार वरुण गांधी को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरुण गांधी के लिए अपने दरवाजे खोलने के संकेत दिए तो अभी सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने कह दिया है कि वरुण गांधी को बीजेपी से टिकट ना मिलने की स्थिति में उनकी पार्टी चुनाव लड़ा सकती है।
वरुण गांधी पर रामगोपाल यादव का बड़ा बयान
रामगोपाल यादव कहते हैं, 'बीजेपी अगर वरुण गांधी का टिकट काटती है तो समाजवादी पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाने पर विचार करेगी। हालांकि उनकी बात वरुण से अभी तक नहीं हुई।' अखिलेश ने दो दिन पहले कहा था कि समाजवादी संगठन वरुण को लेकर अंतिम फैसला करेगा।
यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के आगे कर दिया सरेंडर?चुनाव लड़ाने की तैयारी, किस सीट पर होगी दावेदारी
वरुण गांधी ने नामांकन पत्र खरीदा
सपा नेता के इस बयान को फिलहाल गंभीरता से लिया जा रहा है। वो इसलिए भी कि वरुण गांधी ने बुधवार को अपने सहायक को भेजकर नामांकन पत्र खरीदा है। अब ये साफ है वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लडेंगे। हालांकि इंतजार इस बात का है कि वरुण गांधी किस पार्टी से अपनी दावेदारी ठोकने वाले हैं।
बीजेपी ने यूपी में 51 दिग्गज उतारे
बीजेपी की लिस्ट की बात करें तो तीसरी सूची को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी उतारे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे और राजनाथ सिंह को लखनऊ से टिकट दिया गया था। हालांकि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में उत्तर प्रदेश को नहीं रखा गया था। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 72 दिग्गजों को उतारा था। दूसरी सूची के साथ बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 265 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। फिलहाल तीसरी लिस्ट का इंतजार है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 20 March 2024 at 17:51 IST