अपडेटेड 31 December 2023 at 13:36 IST
50 दिन तक छानबीन, 170 CCTV कैमरे...IIT BHU की छात्रा से गन प्वाइंट पर गैंगरेप करने वाले गिरफ्तार
IIT-BHU Gang Rape Case: आईआईटी-बीएचयू की एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।
IIT-BHU Gang Rape Case: वाराणासी कमिश्नरेट पुलिस को IIT-BHU में हुई शर्मनाक घटना के 50 दिन बाद बड़ी कामयाबी हाथ लगी। IIT-BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच और लंका थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
स्टोरी की खास बातें
- सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी की गई बरामद
- 50 दिनों पहले दिया गया था वारदात को अंजाम
वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद
वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान कुणाल पांडेय निवासी बृज इंक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर, जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रुप में हुई है। तीनों को वाराणसी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिन तीनों आरोपियों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।
कैसे मिली पुलिस को सफलता?
पुलिस ने IIT-BHU परिसर, हैदराबाद गेट से लेकर बाईपास और करौंदी मार्ग, बीएचयू मेन गेट से लंका-रविदास गेट मार्ग पर लगे तकरीबन 170 से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगाले। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान की।
क्या है मामला?
घटना 1 नवंबर की है। रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर छात्रा अपने हॉस्टल से बाहर निकली थी। इसी बीच उसका एक दोस्त भी मिल गया। दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे और तभी बुलेट से तीनों आरोपी पहुंचे। आरोपियों ने छात्रा के दोस्त को खूब पीटा और छात्रा को बंदूक की नोंक पर निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना लिया। आपको बता दें कि इस घटना के बाद BHU के छात्र लगातार प्रदर्शन भी कर रहे थे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 31 December 2023 at 13:36 IST