अपडेटेड 12 September 2024 at 19:11 IST
BREAKING: चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला में पुलिस का बड़ा एक्शन, UAPA के तहत दर्ज हुआ केस, लगाई ये धाराएं
चंडीगढ़ में हुए हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Chandigarh hand grenade attack: चंडीगढ़ में हुए हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस (भारतीय दंड संहिता) और विस्फोटक अधिनियम की कई गंभीर धाराओं का भी इस्तेमाल किया है।
एफआईआर में बीएनएस की धारा 109 (ऐसा कार्य जिससे मौत हो जाए), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 333 (चोट पहुंचाने के लिए घर में घुसपैठ करना) और धारा 61 (आपराधिक साजिश) शामिल हैं। इसके अलावा, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3, 4, 5 और 6 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
यूएपीए के तहत मामला दर्ज
यूएपीए के तहत धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियां) और धारा 16 (आतंकवादी गतिविधियों की सजा) के प्रावधान भी लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जांच में संभावित आतंकवादी एंगल की भी जांच की जा रही है।
निशाने पर थे रिटायर एसपी
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक कोठी में बुधवार (11 सितंबर) को एक ऑटो से आए कुछ लोगों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला किया था। जिससे घर के शीशे तक टूट गए, हालांकि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन हाउस नंबर 575 में घर का शीशा टूट जाने के मामले में अब जांच की गई है जिसमें दावा किया गया है कि इस घटना में निशाने पर पंजाब के रिटायर SP (Retired SP of Punjab) थे। वो आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच कर चुके हैं।
खालिस्तानी आतंकी पर एजेंसियों पर शक
इस मामले में अमेरिका और पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी पर एजेंसियों को शक है। साल 2023 में भी पूर्व एसपी पर अटैक की योजना बनाई गई थी और इसी कोठी की रेकी की गई थी लेकिन प्लान फेल हो गया था।
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में एजेंसियों को इनपुट मिला है की पाकिस्तान में बैठा गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और USA में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पचिया ने हांथ मिला लिया है और दोनों मिलकर ISI के इशारे पर पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे हैं।
इसलिए क्या कोठी पर हमला
सूत्रों के मुताबिक शक है की पाकिस्तान में बैठे रिंदा और USA में बैठे हैप्पी ने चंडीगढ़ में कोठी में हैंड ग्रेनेड अटैक को अपने लोकल स्लीपर सेल के जरिए अंजाम दिलवाया है। सूत्रों के मुताबिक शूटर्स और उनके हैंडलर्स को ये जानकारी ही नहीं थी की पूर्व एसपी साल 2023 में अपनी हत्या की साजिश के खुलासे के बाद ये कोठी छोड़ कर चले गए हैं। वो ये मानकर चल रहे थे की कोठी में अब भी पूर्व एसपी रह रहे हैं इसलिए अटैक करवाया गया।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने दी जानकारी
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि पुलिस को शाम के वक्त सूचना मिली थी कि कोठी नंबर 575 पर कोई जलती हुई छोटी चीज फेंकी गई है। वह बहुत जोरदार आवाज के साथ फट गई, शिकायतकर्ताओं के 112 कॉल आये थे, उन्होंने बताया कि ऑटो में सवार दो लोगों ने कोठी पर ग्रेनेड फेंका था और जब हम पहुंचे तो दिखा कि यह कोई छोटी चीज थी जो दबाव से फटी थी। वह एक छोटा सा विस्फोट था, गनीमत रही कि किसी को कोई हानि नहीं पहुंची, पुलिस ने बताया कि खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। कुछ गमले जो गार्डन में रखे हुए थे, उन्हें भी नुकसान हुआ है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 12 September 2024 at 18:59 IST