Published 08:42 IST, September 12th 2024
बहराइच में खून का प्यासा भेड़िया हुआ और खतरनाक, महिला को चारपाई से नीचे घसीटा और फिर..., VIDEO
Bahraich Wolf Attack: यूपी के बहराइच में खुला रहा एकमात्र भेड़िया और आक्रमक हो चुका है, जिसने दो बुजुर्ग महिलाओं को अपना निवाला बनाने की कोशिश की।
Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए का ‘खूनी खेल’ बढ़ता ही जा रहा है। भले ही छह में से पांच भेड़िए पिंजरे में कैद किए जा चुके हों, लेकिन बाहर घूम रहे एक भेड़िए ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। आदमखोर भेड़िया लगातार गांव के बच्चों या बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहा है। अब हाल ही में इस खूंखार भेड़िए ने दो बुजुर्ग महिलाओं को अपना निवाला बनाने की कोशिश की, जिसमें दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात भेड़िए ने दो अलग-अलग गांवों में बुजुर्ग महिलाओं पर हमला किया। एक 50 साल की बुजुर्ग महिला पर तब अटैक किया, जब वो घर के बरामदे में सो रही थी। जबकि दूसरी 52 साल की महिला पर देर रात हमला किया। दोनों ही महिलाओं के गले और शरीर के अन्य कुछ जगहों पर चोट के निशान मिले है।
बहराइच में दो महिलाओं पर भेड़िए का हमला
बरामदे में सो रही महिला पर जानलेवा हमला
बहराइच में रात के अंधेरे में लोगों को अपना शिकार बनाने वाले भेड़िए ने बरामदे में एक 50 साल की सोती हुई बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। भेड़िए के अटैक से डरी-सहमी बुजुर्ग महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन महिला की ओर दौड़े। इसके बाद भेड़िया महिला को छोड़कर भाग गया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह पूरा मामला बुधवार रात थाना खैरीघाट इलाके के कोरियन पुरवा के टेपरा गांव के करीब 10 बजे का बताया जा रहा है।
बुजुर्ग महिला को निवाला बनाने की कोशिश
वहीं दूसरी घटना हरदी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है, जहां नरभक्षी भेड़िए ने एक 52 साल की बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बनाने की कोशिश की। जानकारी है कि भेड़िए ने देर रात महिला पर हमला किया। इसके बाद घायल महिला को आनन-फानन में CHC महसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
भेड़ियों को पकड़ने में जुटी है वन विभाग की टीम
भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर ड्रोन का इस्तेमाल कर सर्च ऑपरेशन चला रही है। पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। एक भेड़िया बचा है, जिसे पकड़ने कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि यूपी में भेड़िए के आतंक से दहशत का माहौल है। लोग अकेले बाहर आने-जाने में डर रहे हैं। परेशान गांव वासी रातभर जागने को मजबूर हैं। वह घर में खुद लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं। वहीं वन विभाग की टीम भी लगातार भेड़िए की तलाश में जुटी हुई है। भेड़िए को पकड़ने के लिए लगातार नए-नए पैंतरे आजमाए जा रहे हैं। आपरेशन भेड़िया के तहत अब तक छह में से पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। हालांकि अभी भी एक खूंखार भेड़िए को पकड़ा जाना बाकी है। जब तक झुंड में शामिल आखिरी भेड़िया पकड़ा नहीं जाता तब तक गांव वालों की मुश्किलें खत्म नहीं होंगी।
यह भी पढ़ें: आदमखोर भेड़िए का नहीं रुक रहा खूनी खेल! 2 लड़कियों पर किया जानलेवा हमला; बुरी तरह नोंच डाला
Updated 08:46 IST, September 12th 2024