Published 16:25 IST, September 12th 2024
Kolkata Doctor Rape: रेपकांड के विरोध में सड़कों पर उग्र प्रदर्शन, BJP कार्यकर्ता-पुलिस आमने-सामने
कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर कोलकाता की सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला।
BJP workers Protest: कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर कोलकाता की सड़कों पर आज (12 सितंबर) बीजेपी कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शनकारी ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
वहीं, स्थिति उस वक्त और तनावपूर्ण हो गई जब बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेड्स लगाए, लेकिन प्रदर्शनकारियों की आक्रामकता बढ़ती गई। बीजेपी ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मामले की त्वरित जांच की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर झड़प की खबरें भी आ रही है।
जूनियर डॉक्टर्स भी नहीं हट रहे पीछे
दूसरी ओर कोलकाता दुष्कर्म और हत्या के मामले में आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टर और ममता बनर्जी की सरकार के बीच भी तनाव जारी है। क्योंकि न्याय की मांग पर जूनियर डॉक्टर हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने हड़ताल समाप्त करने का आह्वान किया है। राज्य के मुख्य सचिव मनोज मंत ने आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों को नबान्न बातचीत के लिए आमंत्रित किया था।
जूनियर डॉक्टरों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नबान्न पहुंच गया है, लेकिन प्रदर्शनकारी डॉक्टर बातचीत लाइव टेलीकास्ट की मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्य प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया है। इससे बातचीत को लेकर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बना हुआ है। बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के मामले पर बवाल मचा हुआ है। मुख्य सचिव ने डीजी को अपने पक्ष में करते हुए समझाया कि बैठक की जानकारी लोगों को देने के लिए सरकार लाइव नहीं होगी। यह संभव नहीं है। मुख्य सचिव ने टिप्पणी की कि इसकी एक सीमा है।
हड़ताल के बीच रखी ये शर्त
वहीं, प्रदर्शनकारी छात्र भी नबान्न में जमे हुए हैं। आंदोलन कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि जब-तक मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी, वे लोग चर्चा में हिस्सा नहीं लेंगे। प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स नबान्न में हैं और दोनों पक्षों की ओर से बैठक के लिए इंतजार किया जा रहा है।
Updated 19:23 IST, September 12th 2024