अपडेटेड 19 August 2025 at 07:55 IST
अलवर की 'मुस्कान' का खूनी इश्क! मकान मालिक के बेटे के प्यार में पागल थी 3 बच्चों की मां, पति की हत्या कर नीले ड्रम में भर दी लाश
Rajasthan Blue Drum Murder Case: 17 अगस्त को जब मकान मालकिन की पत्नी मिथलेश देवी छत पर गईं, तो उन्हें छत पर रखे नीले ड्रम से बदबू आने लगी। जब बदबू असहनीय रूप से तेज हो गई, तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
Rajasthan Blue Drum Murder Case: देशभर में नीले ड्रम का खौफ कम भी नहीं हुआ था कि अब एक और मामले ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। इस बार मामला राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल-तिजारा इलाके से सामने आया है। आदर्श कॉलोनी में एक युवक का शव नीले ड्रम से बरामद हुआ है, जिसने मेरठ के ड्रम कांड की यादों को एक बार फिर ताजा कर दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक हंसराज उर्फ सूरज डेढ़ महीने पहले किराये के मकान में रहने आया था। वह ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था।
कई दिनों पुराना था शव
17 अगस्त को जब मकान मालकिन की पत्नी मिथलेश देवी छत पर गईं, तो उन्हें छत पर रखे नीले ड्रम से बदबू आने लगी। जब बदबू असहनीय रूप से तेज हो गई, तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। वैर थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नीले ड्रम को खोला तो वहां उन्हें एक युवक की लाश मिली। शव पर नमक डाला गया था, ताकि शव तेजी से गल जाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें पता चला कि युवक की गला रेंतकर हत्या की गई है।
मृतक की पत्नी-बच्चे गायब
घटना के बाद घर से मृतक की पत्नी, 3 बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र गायब पाए गए। पुलिस का अनुमान है कि जितेंद्र और मृतक की पत्नी के बीच अवैध संबंध था। वहीं, मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि हंसराज को अपनी पत्नी पर शक था, जिसकी वजह से उसकी हत्या की गई। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक हंसराम की पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनीता और मकान मालिक के बेटे जितेंद्र को पकड़ लिया है। इनके साथ मृतक के तीनों बच्चे भी मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 11:15 IST