अपडेटेड 17 August 2025 at 21:50 IST

BIG BREAKING: सी.पी.राधाकृष्णन होंगे उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार, BJP ने किया बड़ा ऐलान

सी.पी.राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का NDA उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है।

Follow :  
×

Share


CP Radhakrishnan | Image: Republic

सी.पी.राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का NDA उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है।

इससे पहले जीतनराम मांझी ने भी एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि उपराष्ट्रपति के NDA उम्मीदवार सी.पी.राधाकृष्णन को हमारा पूर्ण समर्थन है। हम सड़क से लेकर सदन तक NDA के साथ हैं।

21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे राधाकृष्णन

जानकारी सामने आ रही है कि राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त है।

जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। 

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, 'अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में सी.पी. राधाकृष्णन जी ने अपनी लगन, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। विभिन्न पदों पर रहते हुए, उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है। मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है।'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'सी.पी. राधाकृष्णन जी को सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में समृद्ध अनुभव प्राप्त है। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा प्रभावशाली रहे। अपने राज्यपालीय कार्यकाल के दौरान, उन्होंने आम नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया। इन अनुभवों ने सुनिश्चित किया कि उन्हें विधायी और संवैधानिक मामलों का व्यापक ज्ञान है। मुझे विश्वास है कि वे एक प्रेरक उपराष्ट्रपति बनेंगे।'
 

ये भी पढ़ेंः अलास्का में पुतिन नहीं, उनके डुप्लिकेट से मिले डोनाल्ड ट्रंप? मचा बवाल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 August 2025 at 20:02 IST