अपडेटेड 30 May 2024 at 20:21 IST

J&K में भीषण बस हादसे के बाद एक्शन में CM योगी, मथुरा-अलीगढ़-हाथरस की पुलिस टीम जम्मू रवाना

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में भीषण बस हादसे के बाद सीएम योगी ने भी मामले का संज्ञान लिया है।

Follow :  
×

Share


CM Yogi | Image: R Bharat

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में भीषण बस हादसे के बाद सीएम योगी ने भी मामले का संज्ञान लिया है। जानकारी मिल रही है कि CM योगी के आदेश के बाद मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस की पुलिस प्रशासन की टीम जम्मू रवाना हो गई है।

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना

UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू के अधिकारियों से संपर्क करने के भी निर्देश दिए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो -दो लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की मदद दी जाएगी। सीएम ने राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। 

सीएम योगी ने एक्स पर भी किया पोस्ट

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- ‘जम्मू-कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। इस दुर्घटना में अपने आत्मीय जनों को खोने वाले शोक संतप्त लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।  उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।  प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हुए भीषण बस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है और करीब 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही अखनूर के पास हुए दुखद हादसे के कारणों की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त जम्मू 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे।

ये भी पढ़ेंः 1 घंटे में ताइवान का काम तमाम! एक्सपर्ट ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- 'अमेरिका देखता रह जाएगा...'

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 May 2024 at 20:14 IST