अपडेटेड 24 December 2025 at 23:17 IST

तमिलनाडु में बस का टायर फटने से भीषण हादसा, दो कारों से हुआ जोरदार टक्कर; सात लोगों की मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में टिट्टाकुडी के पास चेन्नई नेशनल हाईवे पर एक सरकारी बस और दो कारों की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


सड़क हादसा | Image: Republic

चेन्नई: मंगलवार को तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में टिट्टाकुडी के पास चेन्नई नेशनल हाईवे पर एक सरकारी बस और दो कारों की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, राज्य सरकार की बस तिरुचिरापल्ली की ओर जा रही थी, तभी उसका अगला टायर अचानक फट गया, जिससे ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया। बस दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही दो कारों से टकरा गई, जिससे यह जानलेवा हादसा हुआ।

7 लोगों की मौत

माना जा रहा है कि सभी सात पीड़ित कारों में सवार थे और टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर एंड रेस्क्यू सर्विस मौके पर पहुंचीं और बचाव और राहत कार्य में लगी हुई हैं। इमरजेंसी टीमों द्वारा मलबा हटाने के कारण हाईवे पर कई घंटों तक ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित रहा। मामला दर्ज कर लिया गया है, और अधिकारी हादसे के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।

सड़क पर बिखरे शवों के टुकड़े

इससे पहले ऋषिकेश-हरिद्वार रोड पर मनसा देवी फाटक के पास एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। तेज रफ्तार SUV खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। SUV सवार सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा कोहरा और तेज रफ्तार की वजह से हुआ।

टक्कर इतना जबरदस्त था कि आधी कार ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे की सूचना कंट्रोल रूम 112 पर को दी गई। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से काटकर कार और ट्रक को अलग किया गया। फिर शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की भयावहता का इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि शव के टुकड़े सड़क पर भी बिखरे थे। मृतकों की पहचान करना मुश्किल हो रहा था।

ये भी पढ़ेंः Moghbazar फ्लाइओवर से शख्स ने फेंका बम, सड़क पर गिरकर जोरदार ब्लास्ट

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 23:17 IST