अपडेटेड 17 November 2025 at 07:19 IST
सिर्फ बेटियां ही त्याग क्यों करे? रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी से पूछा सवाल, जानिए लालू-राबड़ी के बारे में क्या कहा
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार को बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद पारिवारिक कलह के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र किया। उ
नई दिल्ली: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार को बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद पारिवारिक कलह के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें अपने माता-पिता लालू और राबड़ी देवी का आशीर्वाद प्राप्त है।
रोहिणी आचार्य ने जोर देकर कहा कि उन्होंने पारिवारिक विवाद के दौरान हुई किसी भी घटना के बारे में "झूठ नहीं बोला है", जैसा कि उन्होंने एक्स पर शेयर की गई जानकारी से संकेत मिलता है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने लगातार उनका समर्थन किया है।
रोहिणी आचार्य ने रिपोर्टर्स से कहा, "मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने सोशल मीडिया पर कह दिया है। जो कुछ भी हुआ मैंने उसके बारे में झूठ नहीं बोला है। रोहिणी जो बोलती है सच बोलती है। आप यह सब तेजस्वी यादव, संजय यादव, और रमीज से जाकर पूछ सकते हैं। मेरे पिता हमेशा मेरे साथ रहे हैं। मेरे माता-पिता और मेरी बहनें कल मेरे लिए रो रही थीं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके जैसे माता-पिता मिले।"
सिर्फ बेटियों से ही त्याग की उम्मीद क्यों की जाती है?
उन्होंने आगे कहा, "मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे मेरे जैसे माता-पिता मिले। एक परिवार में, सिर्फ बेटियों से ही त्याग की उम्मीद क्यों की जाती है, खासकर जब भाई हों? जब भाइयों से सवाल पूछे गए, तो उन्होंने मुझे ससुराल जाने को कहा। नतीजतन, मैंने अपने भाई को त्यागने का फैसला कर लिया है।"
पूर्व राजद नेता ने आगे कहा कि वह अब अपनी सास के साथ रहने के लिए मुंबई जा रही हैं। वह (सास) चिंतित हैं और कल से रो रही हैं।
बीजेपी ने उठाए सवाल
इससे पहले रोहिणी के राजनीति-परिवार छोड़ने और पिता लालू यादव के द्वारा अभी तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले जाने पर बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने यह सवाल किया है कि क्या लालू जी और राबड़ी देवी को कैद कर लिया गया हैं ? क्या उनकी जान पे खतरा है?
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 November 2025 at 07:19 IST