अपडेटेड 17 November 2025 at 06:38 IST

लालू यादव और राबड़ी देवी को घर में कर लिया कैद? रोहिणी आचार्य के लालू परिवार से अलग होने पर BJP ने पूछा- मीसा भारती क्यों चुप?

Ajay Alok, Rohini Acharya: यहां बता दें कि रोहिणी से पहले लालू परिवार से तेज प्रताप यादव को बाहर कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर करने की वजह से लाल यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी राजद और परिवार से 6 वर्षों के लिए निकाल दिया था।

Follow : Google News Icon  
RJD chief Lalu Prasad Yadav along with his wife Rabri Devi
लालू यादव और राबड़ी देवी (फाइल फोटो) | Image: ANI

Ajay Alok, Rohini Acharya:  बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और खासकर के राजद की करारी हार के बाद लालू फैमली में फूट पड़ गया है। साल 2024 में राजद के टिकट पर सारण से लोकसभा चुनाव लड़ने और हार के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अब राजनीति के साथ परिवार को भी छोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने शनिवार 15 नवंबर को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं।

रोहिणी के राजनीति-परिवार छोड़ने और पिता लालू यादव के द्वारा अभी तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले जाने पर बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने यह सवाल किया है कि क्या लालू जी और राबड़ी देवी को कैद कर लिया गया हैं ? क्या उनकी जान पे खतरा है?

क्या लालू जी और राबड़ी देवी को कैद कर लिया गया? - अजय आलोक 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के द्वारा परिवार और राजनीति छोड़ने पर उन्होंने लालू फैमली पर सवाल उठाया है।

बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सवाल करते हुए लिखा - क्या लालू जी और राबड़ी देवी को कैद कर लिया गया हैं ?? जान पे खतरा ??? रोहिणी जी को एक FIR करवानी चाहिए साथ में तेज प्रताप भी रहे । मीसा क्यों चुप हैं ??

Advertisement

यहां बता दें कि रोहिणी से पहले लालू परिवार से तेज प्रताप यादव को बाहर कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर करने की वजह से लाल यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी राजद और परिवार से 6 वर्षों के लिए निकाल दिया था।

मिसा भारती लालू और राबड़ी की कुल नौ संतानों में से सबसे बड़ी हैं। इनको लेकर भी अजय आलोक ने सवाल किया है कि वे यानी मिसा क्यों चुप हैं?

Advertisement

किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी - बहन  पैदा ना  हो - रोहिणी आचार्य

लालू की बेटी रोहिणी, जिन्होंने एक समय अपने पिता के लिए अपनी किडनी तक दे दी थी, आज उनको अपने पिता और भाई से दूर जाना पड़ रहा है। उन्हें परिवार का त्याग करना पड़ रहा है।

रोहिणी आचार्य एक के बाद एक कई ट्विट करके लालू-तेजस्वी परिवार पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। आज दोपहर में उन्होंने एक पोस्ट करके लिखा - कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक मां को जलील किया गया , गंदी गालियां दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने  अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी .. 
कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां - बाप बहनों को छोड़  आयी , मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी - बहन पैदा ना हो।

ये भी पढ़ें - 'पहले भाई को अब बहन को...', लालू एंड फैमली पर बरसे विजय सिन्हा, कहा- जो अपने परिवार को समेट कर नहीं रख सकते वो बिहार…

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 17 November 2025 at 00:07 IST