अपडेटेड 23 July 2024 at 23:32 IST

बुरी तरह फटे सिर, बेरिकेड पर लटकी लाश... पटना में सड़क हादसे का भयावह मंजर; देखने वालों की कांपी रूह

Patna: बिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


Patna Road Accident | Image: Republic

Patna: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर अनुमंडल में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। इस दर्दनाक घटना में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि ये सड़क दुर्घटना इतनी भयानक थी कि देखने वालों की रूह कांप उठी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेरिकेड से टकरा गई बाइक

जानकारी मिल रही है कि रुपसपुर थाना क्षेत्र स्थित पाटलि पथ पर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बने बेरिकेड से टकरा गई, जिसमें मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही रूपसपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। तीनों शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये है पूरा मामला

मामले में जानकारी के अनुसार, दीघा से एम्स जानेवाली एलीवेटेड पाटलि पुल पर एक बाइक पर तीन युवक जा रहे थे। उनकी गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे बेरिकेड से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर तीनों की मौत हो गई। एक युवक का शव बेरिकेड पर लटका हुआ था। वहीं तीनों के सिर बुरी तरह से फट गए थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों का इस खौफनाक दृश्य को देखकर रौंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

मध्यप्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना खालवा थाना क्षेत्र के सेमल्या गांव में दोपहर करीब तीन बजे हुई जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। खालवा थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 24 लोग सवार थे जिसके पटलने से चार लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग हरदा जिले के सावलखेड़ा गांव के निवासी थे और वे रोशनी पुलिस चौकी क्षेत्र के सालीधाना गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

ये भी पढ़ेंः 'पुलिसवाले खड़े हैं, हेलमेट पहन लो...', जब वाहन चालक को गूगल मैप ने दी चेतावनी; सोशल मीडिया पर वायरल

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 23:32 IST