अपडेटेड 23 July 2024 at 23:02 IST

'पुलिसवाले खड़े हैं, हेलमेट पहन लो...', जब वाहन चालक को गूगल मैप ने दी चेतावनी; सोशल मीडिया पर वायरल

Chennai: गूगल मैप की स्क्रीन पर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की चेतावनी मिली।

Follow : Google News Icon  
Google Map Warning on chennai roads
Google Map Warning on chennai roads | Image: X/@santhoshsivan_

Chennai: गूगल मैप की स्क्रीन पर एक वाहन चालक को हेलमेट पहनने की चेतावनी मिली। उसमें लिखा था- 'आगे पुलिसवाले खड़े हैं, हेलमेट पहन लो।'

आपको बता दें कि गूगल मैप की इस चेतावनी का स्क्रीनशॉट धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। लोग इस चेतावनी को लेकर खूब हंसी-ठिठोली करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

जब हम आम तौर पर अपना रास्ता खोजने के लिए Google मैप का उपयोग करते हैं, तो हमें ट्रैफिक जाम और सड़क बंद होने के बारे में जानकारी मिलती है। जरा सोचिए, अगर गूगल मैप आपको रास्ते में आने वाली चुनौतियों के बारे में सतर्क करने लगे तो कैसा हो? ऐसा ही कुछ संतोष सिवन के साथ हुआ।

जब संतोष ने Google मैप खोला, तो इससे उन्हें केवल दिशा-निर्देश ही नहीं मिले, बल्कि इसने उसे हेलमेट पहनने की याद दिलाई क्योंकि आगे पुलिस चौकियां थीं। एक्स पर इस विचित्र चेतावनी को साझा करते ही पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिससे नेटिजन्स को भी हंसी आ गई।

Advertisement

वहां पुलिस वाले खड़े हैं...

Google मैप्स ने फीनिक्स मॉल के पास एक पुलिस चौकी के बारे में चेतावनी दी, जिससे वाहन चालकों को क्षेत्र में कानून प्रवर्तन की उपस्थिति के बारे में चेतावनी दी गई। तमिल में लिखे गए लोकेशन टैग का अनुवाद है, "पुलिस वहां खड़ी है, हेलमेट पहनें।"

आपको बता दें कि अभी तक इस स्क्रीनशॉट को 307.8K बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, "अच्छी पहल।" 

Advertisement

एक दूसरे एक्स यूजर ने कहा, “अमेरिका में, FM रेडियो स्टेशन वास्तव में राजमार्ग गश्ती अधिकारियों के स्थानों के बारे में बताया। इसको समस्याग्रस्त नहीं माना जाता क्योंकि अधिकारी आमतौर पर दुर्घटना-संभावित क्षेत्रों में तैनात होते हैं। ड्राइवरों को सचेत करके, दुर्घटनाओं को कम करने और सड़कों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।''

ये भी पढ़ेंः कविता लिखना आसान, लेकिन मैथ्स के सॉल्यूशन में AI की भी अटक जाती है सांस, क्यों फेल हो जाता है चैटबॉट

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 23:02 IST