अपडेटेड 29 June 2024 at 20:41 IST

दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर में उपद्रवियों ने पोती काली स्याही, AIMIM चीफ का आया बयान

Delhi News: दिल्ली में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर में उपद्रवियों ने काली स्याही पोती है।

Follow :  
×

Share


असदुद्दीन ओवैसी | Image: File Photo-Facebook

Delhi News: दिल्ली में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर में उपद्रवियों ने काली स्याही पोती है। इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। 

ओवैसी ने एक्स पर किया पोस्ट

ओवैसी ने एक्स पर लिखा- 'कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने आज मेरे घर में काली स्याही से तोड़फोड़ की। मैं अब यह गिनती भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली आवास को कितनी बार निशाना बनाया गया है। जब मैंने पूछा तो दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यह उनकी नाक के नीचे कैसे हो रहा है, उन्होंने असहायता व्यक्त की। अमित शाह यह आपकी निगरानी में हो रहा है। ओम बिरला जी कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं।'

AIMIM चीफ ने आगे कहा कि उन दो गुंडों के लिए जो मेरे घर को निशाना बनाते रहते हैं: इससे मुझे डर नहीं लगता। इस कायरतापूर्ण व्यवहार को रोकें और मेरा सामना करने के लिए पर्याप्त पुरुष बनें। कुछ स्याही फेंकने या कुछ पत्थर फेंकने के बाद भागें नहीं।

पुलिस का बयान आया सामने

पुलिस ने अपने बयान में कहा- 'आज रात करीब 9 बजे के आसपास सांसद ओवैसी की कोठी पर जो नेम प्लेट होती है, उसमें कालिख पोती गई, साथ ही कुछ पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उस बयान का विरोध किया गया जो ओवैसी ने संसद भवन में बोला था। ओवैसी ने संसद भवन में जय फिलिस्तीन बोला था, उस बयान के विरोध में पोस्टर लगाए गए। पुलिस को कोई PCR कॉल नहीं हुई है और न लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। CCTV फुटेज भी चेक कर रही है। करीब 9 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है।'

ओवैसी ने शपथ ग्रहण में बोला था- जय फिलिस्तीन

लोकसभा में शपथ ग्रहण के अंतिम शब्दों में AIMIM चीफ ओवैसी ने जय फिलिस्तीन बोला था। इसके बाद देशभर में उनके इस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया। माना जा रहा है कि ये तोड़फोड़ भी उसी विवाद का हिस्सा हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही किसी ने इस तोड़फोड़ की जिम्मेदारी ली है। आपको बता दें कि ओवैसी ने 18वीं लोकसभा के शपथ ग्रहण में बोला था- जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन। 

ये भी पढ़ेंः आ गई DNA रिपोर्ट, आइसक्रीम में कटी उंगली मिलने के मामले में बड़ा खुलासा; जानिए किसकी थी उंगली

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 22:16 IST