अपडेटेड 12 December 2025 at 11:21 IST
गोवा के बाद भुवनेश्वर के भी नाइट क्लब में लगी भीषण आग, आनन-फानन में फायर ब्रिगेड मौके के लिए रवाना
गोवा बिर्च नाइट क्लब हादसे के बाद शुक्रवार को भुवनेश्वर के एक नाइटक्लब में भीषण आग लग गई।
भुवनेश्वर: गोवा बिर्च नाइट क्लब हादसे के बाद शुक्रवार को भुवनेश्वर के एक नाइटक्लब में भीषण आग लग गई। यह घटना शहर के सत्य विहार इलाके के क्लब में हुई।
आग बुझाने के लिए फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे। इस दौरान क्लब से धुएं की मोटी परत उठती दिख रही थी। फायर फाइटर्स हालात पर काबू पाने और घनी आबादी वाले इलाके में आस-पास की बिल्डिंग्स में आग को फैलने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
आग लगने की वजह की हो रही जांच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की सही वजह का अभी पता नहीं चला है। अधिकारी कुछ संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं, जिनमें बिजली का शॉर्ट सर्किट या किचन में खराबी शामिल है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
गोवा नाइट क्लब मामले में क्या चल रहा है?
इस बीच, गोवा नाइट क्लब आग मामले में दिल्ली की रोहिणी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गुरुवार को बिर्च बाय रोमियो लेन रेस्टोरेंट-कम-क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा की ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल अर्जी खारिज कर दी। यह भीषण आग 6 और 7 दिसंबर की दरमियानी रात को लगी थी।
लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। उनका तर्क था कि वह काम के सिलसिले में थाईलैंड गए थे और अब भारत आना चाहते हैं, लेकिन यहां आने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे में अदालत उन्हें 4 हफ्तों की ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे ताकि उन्हें तुरंत गिरफ्तार न किया जाए। इसमें यह भी कहा गया था कि मामले की जांच तक उन्हें पुलिस हिरासत में भी न लिया जाए। लेकिन, कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए उन्हें सुरक्षा देने से मना कर दिया था, जिसके बाद अब दोनों भाइयों को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है और उनका भारत प्रत्यर्पण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 11:03 IST