अपडेटेड 22 March 2025 at 19:15 IST

तमिलनाडु के इरोड के पास बस यात्री से 500 ग्राम सोना और विदेशी मुद्रा जब्त

तमिलनाडु में इरोड के निकट चिटोडे में शनिवार सुबह एक बस में यात्रा कर रहे एक यात्री से आधा किलो सोने के बिस्कुट और 100 विदेशी डॉलर जब्त किए गए।

Follow :  
×

Share


Gold seized | Image: ANI

तमिलनाडु में इरोड के निकट चिटोडे में शनिवार सुबह एक बस में यात्रा कर रहे एक यात्री से आधा किलो सोने के बिस्कुट और 100 विदेशी डॉलर जब्त किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भवानी के निकट लक्ष्मीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैदराबाद-कोयम्बटूर बस को रोका।

पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान उन्हें कोयंबटूर के सिंगनल्लूर के पुगाजवासन के बैग में सोना और विदेशी मुद्रा मिली। उन्होंने बताया कि उसे तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप सहित उसके सामान के साथ पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

आगे की जांच जारी है तथा पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी ने सिर पर डाली जालीदार टोपी तो उठा सियासी तूफान

इसे भी पढ़ें: Migraine: क्या है माइग्रेन? जानिए इसके लक्षण और बचाव के घरेलू उपाय

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 19:15 IST