अपडेटेड 9 October 2025 at 20:07 IST

बिहार चुनाव के बीच OTT पर प्रधानमंत्री से होगा 'रानी भारती' का सामना, Maharani 4 में फिर अपना दबदबा दिखाएंगी हुमा कुरैशी; जानिए कब होगी रिलीज

Maharani 4: हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी 4 एक बार फिर तूफान मचाने के लिए OTT पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने इस मच अवेटेड वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

Follow :  
×

Share


Huma Qureshi | Image: Instagram

Maharani 4: हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी 4 एक बार फिर तूफान मचाने के लिए OTT पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने इस मच अवेटेड वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

हुमा ने इसका टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "“घर वापसी! रानी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है।"

आपको बता दें कि यह सीरीज बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के अगले दिन यानी 7 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी।

महत्वाकांक्षा का कोई जेंडर नहीं होता

ट्रेलर की मानें तो महारानी 4 बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में एक उथल-पुथल भरी वापसी का वादा करती है, जहां सत्ता की कीमत चुकानी पड़ती है और महत्वाकांक्षा का कोई जेंडर नहीं होता।

यह सीरीज 1990 के दशक में बिहार की वास्तविक राजनीतिक उथल-पुथल से प्रेरणा लेते हुए भ्रष्टाचार, स्त्री-द्वेष, महत्वाकांक्षा और अस्तित्व के जटिल खींचतान को दर्शाती है।

क्या है महारानी की कहानी?

महारानी वेब सीरीज में रानी भारती ने एक साधारण गृहिणी के रूप में शुरुआत की, जो अपने परिवार और घर की देखभाल में संतुष्ट थी। लेकिन जब उनके पति, बिहार के मुख्यमंत्री भीम, अचानक इस्तीफा दे देते हैं, तो नियति रानी को मुश्किल दौर में धकेल देती है। घरेलू जीवन के हाशिये से उन्हें राजनीति की निर्मम दुनिया में धकेल दिया जाता है और उसके बाद होने वाला परिवर्तन इस सीरीज का केंद्र बन जाता है।

हर सीजन में रानी भारती को अपने जीवन की सीढ़ियों को चढ़ते हुए दिखाया गया है। अब अपने चौथे सीजन में महारानी राष्ट्रीय राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखते हुए रानी के सफर को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करती है, जो पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और खतरनाक खेल है।

हुमा कुरैशी ने क्या कहा?

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए हुमा कुरैशी ने कहा, "रानी भारती का सफर हमेशा से ही मुश्किलों का सामना करने वाला रहा है, लेकिन इस सीजन में उनकी महत्वाकांक्षाएं एक नए स्तर पर पहुंच गई हैं। गृहिणी से लेकर मुख्यमंत्री तक, उन्होंने बिहार की राजनीतिक जमीन हिला दी। अब, वह देश के सबसे कठिन रणक्षेत्र में उतर रही हैं।"

ये भी पढ़ेंः अफगानी विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा पर बौखलाए ख्वाजा आसिफ

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 October 2025 at 20:07 IST