अपडेटेड 9 October 2025 at 19:23 IST
अफगानी विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा पर बौखलाए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, तालिबान को जमकर कोसा; बोले- गद्दार हैं सब
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरे की जानकारी जैसे ही पाकिस्तान पहुंची, वहां के नेताओं की हालत खराब हो गई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरे की जानकारी जैसे ही पाकिस्तान पहुंची, वहां के नेताओं की हालत खराब हो गई है।
इसको लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में अपनी बौखलाहट भी दिखा दी। उन्होंने तालिबान को गद्दार कहकर संबोधित किया और अफगानिस्तान को खूब सुनाया।
आपको बता दें कि ख्वाजा आसिफ एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू देने पहुंचे थे। इस दौरान उनसे सवाल किया गया था कि वो अफगानिस्तान के मंत्री की भारत यात्रा को कैसे देखते हैं।
क्या बोले ख्वाजा आसिफ?
पूछे गए सवाल पर ख्वाजा आसिफ अपनी बौखलाहट नहीं छुपा पाए। उन्होंने कहा कि अफगानी हमेशा से भारत के प्रति वफादार रहे हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है, बल्कि वो पहले भी ऐसा करते रहे हैं।
Advertisement
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि आप किसी भी दौर को देखेंगे तो अफगानी हमेशा आपको पाकिस्तान के खिलाफ दिखेंगे। पहले भी हो चुका है, अब भी हो रहा है और भविष्य में भी ऐसा ही होगा।
उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान की धरती पर लाखों अफगानियों ने शरण ली थी, लेकिन आज वो पाकिस्तान के ही खिलाफ हो गए हैं। उन्होंने अफगानों पर गद्दारी करने का आरोप लगाया।
Advertisement
16 अक्टूबर तक भारत में रहेंगे मुत्ताकी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तालिबान प्रतिबंध समिति ने मुत्ताकी पर लगे यात्रा प्रतिबंध को अस्थायी रूप से हटाया है, जिससे यह दौरा संभव हो सका। यह 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद किसी वरिष्ठ तालिबान नेता की भारत में पहली आधिकारिक यात्रा है। आपको बता दें कि मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक भारत में रहेंगे।
भारत पहुंचने पर मुत्ताकी का विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्वागत किया। जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हम उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए उत्सुक हैं।"
यह पहली बार नहीं है जब मुत्ताकी ने भारतीय अधिकारियों से बातचीत की हो। इसी साल मई में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि मुत्ताकी के साथ उनकी "अच्छी बातचीत" हुई और उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए उनकी सराहना की थी।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 October 2025 at 19:23 IST