अपडेटेड 20 March 2024 at 19:01 IST

रेव पार्टियों में सांप का जहर देने के आरोपी एल्विश केस में अब NDPS की धारा 22 के तहत होगी कार्रवाई

Noida Police Elvish Yadav: एल्विश को आज गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में पेश किया गया था।

Follow :  
×

Share


Noida Police Elvish Yadav: एल्विश को आज गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में पेश किया गया था। इस मामले में अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है। नोएडा पुलिस ने एल्विश पर NDPS की धारा 22 के तहत कार्रवाई की है और उसे जेल भेज दिया गया है।

एल्विश यादव के दोस्त समेत दो गिरफ्तार

रेव पार्टी में सांप और उसके जहर सप्लाई के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव के दोस्त समेत दो की नोएडा पुलिस ने गिरफ्तारी की है। एल्विश मामले में जांच कर रही नोएडा पुलिस ने एक्शन तेज कर दी है। जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक हॉल का मालिक है तो वहीं दूसरा शख्स एल्विश का साथी है। एक का नाम ईश्वर और दूसरे का नाम विनय बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मामले में कई और गिरफ्तारी भी हो सकती है।

गिरफ्तार हुए ईश्वर और विनय राहुल यादव को लेकर DCP शक्ति अवस्थी ने कहा, "दोनों की गिरफ्तारी आज सुबह हुई है। ईश्वर राहुल सपेरा से लगातार बात करता रहता था। उसका अपना एक बैंक्वेट हॉल है, जहां वो सांपों को बुलाता और उनका जहर निकाला करता था। विनय ईश्वर यादव का खास दोस्त है वो अक्सर साथ में रहते थे। दोनों की आपस में सांठ-गांठ थी और ये लोग सांप और जहर का आदान-प्रदान करते थे। दोनों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।"

एल्विश यादव का बड़ा कबूलनामा

इससे पहले यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि उसने नोएडा पुलिस के सामने कबूल किया है कि रेव पार्टी में वो सांपों का जहर मंगवाता था। एल्विश ने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वो मामले में गिरफ्तार आरोपियों राहुल समेत सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था और जान पहचान थी। इतना ही नहीं वो उनके संपर्क में भी था।

नोएडा पुलिस ने इस मामले में एल्विश को 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एफएसएल की टीम ने जांच रिपोर्ट नोएडा पुलिस को सौंपी थी, जिसमें रेव पार्टी में सांप और सांपों के जहर के इस्तेमाल की पुष्टि हुई थी। इसके बाद नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ेंः बदायूं डबल मर्डर केस में बड़ा अपडेट, साजिद एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 18:07 IST