अपडेटेड 7 December 2025 at 16:03 IST

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस फिनाले के मंच पर गए तो...', भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी, कहा- 'कभी काम नहीं कर पाओगे'

Bigg Boss 19: पवन सिंह को लॉरेंस गैंग ने धमकी दी है और उन्हें बिग बॉस के फिनाले से किनारा करने के लिए कहा है।

Follow :  
×

Share


Pawan Singh | Image: instagram

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले साल के सबसे स्टार-स्टडेड टेलीविजन इवेंट्स में से एक बनने की तैयारी कर रहा है। यह रियलिटी शो 7 दिसंबर को अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच रहा है, जिसमें बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज स्टेज पर आने वाले हैं।

सूचना मिल रही है कि भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े नाम पावरस्टार पवन सिंह भी फिनाले में शामिल होंगे। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह को लॉरेंस गैंग ने धमकी दी है और उन्हें बिग बॉस के फिनाले से किनारा करने के लिए कहा है।

फोन कॉल के जरिए मिली धमकी

सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह को यह धमकी बिग बॉस फिनाले के ठीक पहले एक फोन कॉल के जरिए मिली है। कॉल करने वाले ने अपना परिचय लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के रूप में दिया और पवन सिंह को फिनाले से किनारा करने के लिए कहा।

इस कॉल में कहा गया कि अगर सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया तो फिर कभी काम नहीं कर पाओगे। गिरोह के सदस्य ने पवन सिंह से मोटी रकम की भी मांग की।

पूरा मामला क्या है?

बॉलीवुड स्टार सलमान खान और बिश्नोई समुदाय के बीच लंबे समय से चल रहा झगड़ा 1998 का ​​है, जब एक्टर ने अपने 'हम साथ साथ हैं' के को-स्टार्स के साथ मिलकर कथित तौर पर एक काले हिरण का शिकार किया था, जिसे समुदाय पवित्र मानता है।

यह मुद्दा हाल ही में तब फिर से उठा जब 12 अक्टूबर को मुंबई में पॉलिटिशियन और सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की दुखद मौत हो गई। कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ऐसा किया था। सलमान को एक अजनबी से एक धमकी भरा मैसेज भी मिला था, जिसमें बाबा सिद्दीकी की तरह बिश्नोई गैंग द्वारा मारे जाने से बचने के लिए 5 करोड़ रुपये मांगे गए थे।

ये भी पढ़ेंः इंडिगो संकट से छठे दिन भी राहत नहीं, आज 650 फ्लाइट्स हुईं कैंसिल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 15:54 IST