अपडेटेड 3 December 2025 at 13:03 IST

'लाफ्टर शेफ्स 3' में भोजपुरी तड़का, धमाल मचाने पहुंचे पवन सिंह, 17 साल छोटी एक्ट्रेस संग लगाए ठुमके

पवन सिंह जल्द ही 'लाफ्टर शेफ' के तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। एपिसोड देखने के लिए फैंस अभी से एक्साइटेड हो गए हैं।

Pawan Singh | Image: x

Pawan Singh: कलर्स टीवी का शो 'लाफ्टर शेफ' बैक टू बैक 3 सीजन लेकर आ चुका है। सेलिब्रटीज को कॉमेडी के साथ कुकिंग करते देखा वाकई शानदार एक्सपेरिमेंट रहा। नतीजन, पहले सीजन ने टीआरपी में गर्दा उड़ा दिया था। लेकिन अब हाल ही में पवन सिंह को लाफ्टर शेफ सीजन 3 के सेट पर देखा गया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इन्हें क्यों 'टीआरपी किंग' पवन सिंह की जरूरत पड़ गई?

जाहिर है कि पवन सिंह हाल ही में रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' (Rise And Fall) में नजर आए थे। इससे शो का ऐसा हाइप बना कि टीआरपी चार्ट (TRP Chart) में धूम मचाने लगा। अब हिंदी ऑडियंस में भी उनका फैंडम बढ़ रहा है। शायद यही वजह है कि अब उन्हें रियलिटी शो में बुलाया जाने लगा है।

बतौर गेस्ट नजर आएंगे पवन सिंह

अब पवन सिंह (Pawan Singh) बहुत जल्द गेस्ट के तौर पर 'लाफ्टर शेफ सीजन 3' (Laughter Chefs 3) में नजर आएंगे। शो से उनकी पहली झलक सामने आई है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें पावर स्टार ईशा मालवीय (Isha Malviya) संग झूमते नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे कॉमेडियन राजपाल यादव, ऐसा क्या बोले कि खिलखिलाकर हंस पड़े गुरु जी? VIDEO VIRAL

पावर स्टार की एंट्री से एक्साइटेड हुए फैंस

वहीं पवन सिंह का अंदाज देख एल्विश यादव (Elvish Yadav), करण कुंद्रा (Karan Kundra) समेत अन्य सेलेब्स देखते रह गए। कुल मिलाकर ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। अब फैंस इसे लेकर एक्साइटेड हो गए हैं। बतौर गेस्ट पवन सिंह की एंट्री शो की टीआरपी में यकीनन उछाल देखने को मिलेगा।

पवन सिंह का नया गाना उड़ा रहा गर्दा 

बता दें कि पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना (Pawan Singh New Bhojpuri Song) ‘धमाका’ (Dhamaka) एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है। इसे रिलीज के कुछ घंटों में भीतर ही ढाई मिलियन से ज्यादा यानी 2.7 मिलियन व्यूज मिल चुके थे। इसमें उनके साथ तृषाकर मधु हैं, जिन्होंने अपने लटके-झटकों से बवाल काट दिया है। वहीं एक्टर दबंगई करते हुए दिखे। पावर स्टार के नए गाने पर फैंस जमकर झूम रहे हैं। आलम ये है कि सॉन्ग म्यूजिक लिस्ट में भी ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें: विक्की-कैटरीना ने रखा बेटे का नाम? सवाल पर मुस्कुरा उठे विक्की कौशल
 

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 13:03 IST