अपडेटेड 3 December 2025 at 11:44 IST
प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे कॉमेडियन राजपाल यादव, ऐसा क्या बोले कि खिलखिलाकर हंस पड़े गुरु जी? VIDEO VIRAL
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान एक मजेदार पल भी आया, जब उनकी बात पर गुरु जी खिलखिलाकर हंस पड़े।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Premanand Maharaj And Rajpal Yadav: वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद महाराज का आश्रम करोड़ों भक्तों के लिए आध्यात्मिक ठिकाना है। यहां आमजन से लेकर नामचीन हस्तियां तक उनका आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, एल्विश यादव, पारस छाबड़ा, बी प्राक के बाद अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव का नाम भी जुड़ गया है।
जी हां, अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले मशहूर एक्टर राजपाल यादव इस बार प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने कॉमिक अंदाज से कुछ ऐसा कहा कि खुद प्रेमानंद महाराज भी खिलखिलाकर हंस पड़े। इस मुलाकात का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘सोचा था बहुत बात करुंगा, लेकिन…’- एक्टर
प्रेमानंद महाराज ने एक्टर से उनका हालचाल पूछा। इसके जवाब में राजपाल यादव ने बड़ी ही नम्रता और दयालुता भाव से हाथ जोड़कर कहा, 'आज ठीक हूं।' एक्टर ने कहा कि आपको देख पता चल गया कि ईश्वर धरती पर है। इतना कहकर थोड़ा रुके और बोले कि बहुत कुछ कहूंगा सोचकर आया था, लेकिन अब कुछ याद ही नहीं आ रहा। ये सुनकर प्रेमानंद महाराज हंसने लगे।
राजपाल यादव ने मांगा ये आशीर्वाद
इस बीच राजपाल यादव ने प्रेमानंद महाराज को एक कठिन मंत्र बोलकर सुनाया और कहा कि वो लगातार इस मंत्र का जाप करते रहते हैं। मंत्र था- 'सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे! तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नम:।' इसके बाद उन्होंने प्रेमानंद महाराज से जीवन में कथनी और करनी में एकता लाने का भी आशीर्वाद मांगा।
Advertisement
किस बात पर छूटी प्रेमानंद महाराज की हंसी?
आखिर में सबसे मजेदार पल वो रहा जब राजपाल यादव ने कहा, 'मेरे अंदर एक पागलपन जैसी गलतफहमी है कि द्वापर हुआ है, कृष्ण जी हुए हैं, ग्वाला हुए हैं… मुझे लगता है 'मंसुखा' मैं ही था। उनके इतना कहते ही प्रेमानंद महाराज ठहाके मारकर हंस पड़े और पूरा माहौल खुशनुमा हो गया।
एक्टर ने आगे कहा, 'मैं इस पागलपन को बनाए रखना चाहता हूं।' इस पर प्रेमानंद महाराज ने स्नेहपूर्वक कहा कि 'जरूर रखना। क्योंकि पूरे भारत को हंसाने वाले, पूरे भारत का मनोरंजन करने वाले आप हो।' राजपाल ने बताया कि मन ही मन वो खुद को 'मंसुखा' कहते हैं और उनकी बस यही इच्छा है कि कोई दुखी न हो। जान लें कि 'मंसुखा' श्रीकृष्ण के बाल सखाओं में से एक थे।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 December 2025 at 11:44 IST