अपडेटेड 3 December 2025 at 08:32 IST

Samantha Ruth Prabhu Wedding: सामंथा को दूसरे पति राज से शादी पर मिला शानदार तोहफा, करोड़ों में है कीमत

Samantha Ruth Prabhu Wedding: सामंथा रुथ प्रभु की वेडिंग रिंग ने पहले ही सोशल मीडिया पर सारी लाइमलाइट लूट ली है। शादी वाले दिन राज निदिमोरु ने उन्हें एक और तोहफा दिया है।

Follow : Google News Icon  
Samantha's ring and mangalsutra go viral
Samantha Ruth Prabhu Wedding | Image: Instagram

Samantha Ruth Prabhu Wedding: सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की जिंदगी का नया चैप्टर शुरू हो चुका है। कपल ने ईशा योग सेंटर में 1 दिसंबर 2025 को हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है। शादी की तस्वीरें शेयर करने से पहले तक भी तेलुगु एक्ट्रेस ने कभी खुलकर राज के साथ अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया था। अब सामंथा को राज से मिले वेडिंग गिफ्ट को लेकर कुछ दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

सामंथा रुथ प्रभु की जिंदगी में प्यार ने फिर से दस्तक दी है। उनका 2021 में तेलुगु एक्टर नागा चैतन्य से तलाक हो गया था। फिर उनकी जिंदगी में ‘द फैमिनी मैन’ के डायरेक्टर राज निदिमोरु ने एंट्री ली और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। 

सामंथा रुथ प्रभु को राज ने दिया शादी का तोहफा

सामंथा रुथ प्रभु की वेडिंग रिंग ने पहले ही सोशल मीडिया पर सारी लाइमलाइट लूट ली है। इसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। और अब पता चला है कि रिंग के बाद फिल्ममेकर राज निदिमोरु ने अपनी पत्नी सामंथा रुथ प्रभु को एक और आलीशान चीज तोहफे में दी है। ये सामंथा का शादी का तोहफा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, राज निदिमोरू ने सामंथा को उनकी शादी के तोहफे में एक खूबसूरत घर देकर उनके दिन को और भी खास बना दिया है। यह घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित है। शादी के खास दिन पर ही फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस को अपने घर की चाबियां तोहफे में दीं, जिससे उनका दिन और यादगार बन गया है।

Advertisement

सामंथा रुथ प्रभु-राज निदिमोरू की लव स्टोरी

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की लव स्टोरी "द फैमिली मैन" सीरीज की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। खबरों के मुताबिक, जब सामंथा अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही थीं और अपने पहले पति नागा चैतन्य से तलाक ले रही थीं, तब राज निदिमोरु उनके लिए एक मजबूत सहारा बने। फिर जब सामंथा को मायोसिटिस नाम की बीमारी हुई, तब भी वह उनके साथ थे, और जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

ये भी पढ़ेंः सामंथा रुथ प्रभू-राज निदिमोरु की शादी के बाद एक्स वाइफ का पहला पोस्ट हुआ वायरल, क्यों बोलीं- हम यहां रहते हैं?

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 08:32 IST