अपडेटेड 3 December 2025 at 11:44 IST

विक्की-कैटरीना ने रखा बेटे का नाम? सवाल पर मुस्कुरा उठे विक्की कौशल, दिया मजेदार जवाब

Vicky Kaushal-Katrina Kaif's Son Name: विक्की कौशल से बेटे के नाम को लेकर जब सवाल किया गया, तो एक्टर मुस्कुराए और दिया चुटीला जवाब। वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Vicky Kaushal-Katrina Kaif's Son Name
Vicky Kaushal-Katrina Kaif's Son Name | Image: X

Vicky Kaushal-Katrina Kaif's Son Name: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के लिए ये साल ढेर सारी खुशियां लेकर आया। बॉलीवुड एक्ट्रेस मां बन गई हैं। उन्होंने 7 नवंबर को अपनी पहली संतान, अपने बेटे को जन्म दिया। तबसे ही फैंस विक्की और कैटरीना के बेटे की पहली झलक और नाम जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं।

बेटे का पिता बनना विक्की कौशल के लिए काफी खूबसूरत अहसास है। ‘छावा’ स्टार ने हाल ही में GQ इंडिया से बातचीत में अपनी जिंदगी में आए इस नन्हे मेहमान को लेकर बात की है। इसके अलावा, उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो बेटे का नाम पूछे जाने पर दिलचस्प जवाब देते नजर आ रहे हैं।

बेटे का नाम पूछे जाने पर विक्की कौशल का रिएक्शन

विक्की कौशल हाल ही में एक अवॉर्ड शो में पहुंचे थे। वो रेड कार्पेट पर पैपराजी के लिए पोज दे रहे थे, जब फोटोग्राफर्स ने वो सवाल पूछा जिसका जवाब जानने के लिए फैंस कबसे इंतजार कर रहे हैं। पैपराजी ने एक्टर ने उनके बेटे का नाम पूछा।

ये सवाल सुनकर पहले तो ‘बैड न्यूज’ फेम एक्टर मुस्कुराने लगते हैं और फिर कहते हैं कि वो समय आने पर नाम रिवील कर देंगे। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस कपल से जल्दी इस राज से पर्दा हटाने की रीक्वेस्ट कर रहे हैं।

Advertisement

पिता बनने पर बोले विक्की कौशल

विक्की ने GQ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पिता बनने के बारे में पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि "इस साल पिता बनना 2025 का मेरा सबसे बड़ा पल है। यह एक मैजिकल फीलिंग है। मुझे हमेशा लगता था कि जब ये समय आएगा, तो मैं बहुत भावुक और खुश हो जाऊंगा, लेकिन ये मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे ग्राउंडिंग पल रहा है।"

बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर को एक क्यूट पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि उनका बेटा आ चुका है। तबसे ही फैंस उसकी पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘दर्द से चिल्ला रहा था, किसी ने मदद नहीं की…’; 'इंडियन आइडल 12' विनर पवनदीप ने सुनाई आपबीती, कैसे हुआ था एक्सीडेंट?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 11:44 IST