अपडेटेड 3 December 2025 at 07:52 IST

‘दर्द से चिल्ला रहा था, किसी ने मदद नहीं की…’; 'इंडियन आइडल 12' विनर पवनदीप ने सुनाई आपबीती, कैसे हुआ था एक्सीडेंट?

Pawandeep Rajan Accident: 'इंडियन आइडल 12' के विनर रह चुके पवनदीप राजन का 5 मई को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक बड़ा कार एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं।

Follow : Google News Icon  
A file photo of Pawandeep Rajan
Pawandeep Rajan Accident | Image: Instagram

Pawandeep Rajan Accident: ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर रह चुके पवनदीप राजन का 5 मई को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक बड़ा कार एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें ठीक होने में कई महीने लग गए। अब लगभग छह महीनों के बाद उन्होंने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी है और अपने उस दर्दनाक एक्सीडेंट को याद किया।

पवनदीप राजन हाल ही में सलीम-सुलेमान के पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने साथ हुए सड़क हादसे के बारे में पहली बार बात की। वो एक शो से लौट रहे थे, जब ये एक्सीडेंट हुआ। 

'इंडियन आइडल 12' विनर पवनदीप का एक्सीडेंट

पवनदीप राजन ने पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें एक शो मिला था। उन्हें दिन में निकलना था लेकिन वो शाम को निकले। रात के 3 बज रहे थे और सिंगर सो रहे थे। जबतक उनकी आंख खुली, एक्सीडेंट हो चुका था। पवनदीप ने आगे खुलासा किया कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिस वजह से उनकी गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। 

Indian Idol Season' 12 के विनर Pawandeep Rajan कार एक्सीडेंट में बुरी तरह  घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज | Indian Idol Season 12 winner Pawandeep Rajan  badly injured in a car

सिंगर ने कहा कि उनकी गाड़ी का दरवाजा नहीं खुल रहा था। उनका केवल एक हाथ काम कर रहा था। वो दर्द से कराह रहे थे और लगातार लोगों से मदद मांग रहे थे लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। उनकी गाड़ी में आग लग चुकी थी और वो अंदर ही फंस गए थे। पुलिस के आने तक किसी ने उन्हें नहीं बचाया। फिर उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला गया।

Advertisement

'महीनों तक बेडरेस्ट पर रहा'

पवनदीप ने आगे बताया कि "फिर मुझे अस्पताल ले जाया गया। मेरे दोनों पैर और एक हाथ टूट गए थे। मैंने घर फोन करके अपने परिवारवालों को बुलाया। मैं बस जल्द से जल्द इसका इलाज करवाने के बारे में सोच रहा था। अब सब ठीक हो गया है।"

उनके मुताबिक, “एक महीने तक मैं बाएं से दाएं भी नहीं हिल पा रहा था; अब मैं थोड़ा-बहुत चल पाता हूं, इसलिए मुझे खुशी है। उस समय मुझे चलने की अहमियत का अहसास हुआ। एक्सीडेंट होने पर जल्दी से जल्दी ठीक होने की कोशिश करें। खुश रहें और इसे जिंदगी का हिस्सा समझें”।

Advertisement

पवनदीप बेडरेस्ट पर थे, फिर वो उसी हालत में फ्लाइट से मुंबई आए। यहां भी वो एक महीने तक बेडरेस्ट पर रहे और फिर धीरे-धीरे चलना शुरू किया। उन्होंने धीरे-धीरे फिर से गिटार बजाना भी शुरू कर दिया है। उनका हाथ भी थोड़ा ठीक हो गया है।

ये भी पढ़ेंः Tere Ishk Mein: बॉक्स ऑफिस पर चला कृति सेनन का जादू, 5 दिनों में अपनी ही इस सुपरहिट फिल्म को चटाई धूल; जानिए कितनी हुई कमाई

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 07:44 IST