अपडेटेड 2 August 2025 at 18:45 IST

Raanjhanaa: फिल्म के नए क्लाइमैक्स में जी उठा 'कुंदन', सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीन्स; क्यों भड़के फैंस?

Raanjhanaa: फिल्म निर्माता आनंद एल राय की कड़ी आपत्ति के बावजूद उनकी निर्देशित फिल्म रांझणा को तमिल में "अंबिकापथी" नाम से बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज किया गया।

Follow :  
×

Share


रांझणा को तमिल में "अंबिकापथी" नाम से बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज किया गया | Image: Republic

Raanjhanaa: फिल्म निर्माता आनंद एल राय की कड़ी आपत्ति के बावजूद उनकी निर्देशित फिल्म रांझणा को तमिल में "अंबिकापथी" नाम से बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज किया गया।

हालांकि, फिल्म के तमिल वर्जन में एक अलग क्लाइमैक्स दिखाया गया है, जो फैंस को पसंद नहीं आया। फिल्म के क्लाइमेक्स के क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

रांझणा का बदला हुआ क्लाइमैक्स अजीब क्यों है?

जोया के किरदार में नजर आई सोनम कपूर, कुंदन (धनुष) के खिलाफ साजिश रचने के लिए राज्य की सत्ताधारी पार्टी से हाथ मिला लेती है, जिसके बाद उसपर हमला किया जाता है। फिल्म के आखिरी सीन में धनुष को आईसीयू में भर्ती दिखाया गया है, जहां वह अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरली (मोहम्मद जीशान अय्यूब), जो कुंदन के सबसे करीबी दोस्त हैं, अस्पताल के कमरे के बाहर हताश होकर इंतजार करते देखे जा सकते हैं।

हालांकि, इस सीन में कुंदन का एक डायलॉग था, जो बैकग्राउंड में चलता है, जहां वह अपनी किस्मत के आगे झुकने और कैसे उसकी मौत जोया के प्रति उसके प्यार के लिए उसका अंतिम बलिदान होगी, इसके बारे में बात करता है। वहीं, फिल्म के नए क्लाइमैक्स में एक्टर को आईसीयू से बाहर आते हुए दिखाया गया है, जिसपर फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

कैसे हुआ क्लाइमैक्स में बदलाव?

फिल्म के क्लाइमैक्स में बदलाव निर्देशक और क्रिएटिव टीम की सहमति के बिना किए गए थे। फैंस का कहना है कि फिल्म का अंत बदलकर निर्माताओं ने कहानी का सार ही खत्म कर दिया है। हालांकि, फिल्म की हैप्पी एंडिंग कुछ लोगों को अच्छी लग सकती है।

आनंद एल राय ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया था कि कैसे ये फैसला लेने से पहले मेकर्स ने उनसे पूछना तो दूर, एक बार भी उन्हें इंफोर्म करना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि एंडिंग बदलने से उन फैंस का भरोसा भी टूट जाएगा जो सालों से फिल्म को दिलों में लेकर घूम रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने फिल्मों को बदलने के लिए AI के इस्तेमाल के नैतिक, कानूनी और रचनात्मक पहलुओं पर भी चिंता जताई।

ये भी पढ़ेंः प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, रेप केस में ठहराया गया था दोषी

 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 August 2025 at 18:45 IST