अपडेटेड 8 February 2025 at 16:07 IST

By Election Results 2025: मिल्कीपुर में कमल खिला, BJP के चंद्रभानु पासवान को 61710 वोट से जीते..इरोड में DMK का डंका

Bye Election: मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव के दौरान 65.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इरोड ईस्ट उपचुनाव में 67.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया।

Follow :  
×

Share


By Election Results 2025 | Image: R Bharat

Milkipur- Erode East By Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनावों के अलावा उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर सबकी नजरें रहीं। उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ तो तमिलनाडु में इरोड ईस्ट पर उपचुनाव 5 फरवरी को संपन्न हुए। दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों के साथ मिल्कीपुर और इरोड ईस्ट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।

5 फरवरी को मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव के दौरान 65.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इरोड ईस्ट उपचुनाव में 67.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। दोनों ही सीटों पर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टियों को जीत मिली है।

By Election Results: इरोड ईस्ट सीट पर उपचुनाव में डीएमके का डंका बजा

तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट डीएमके के खाते में गई है। यहां लगभग डीएमके की जीत पक्की हो चुकी हैं, क्योंकि दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के बीच 65 हजार से अधिक वोटों का अंतर है। इससे स्पष्ट है कि डीएमके ने इरोड ईस्ट सीट पर उपचुनाव में अपना डंका बजाया है।

By Election Results: मिल्कीपुर में बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनावों में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। 61710 वोटों के अंतर से बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के लीडर अजित प्रसाद को हराया है। अजित प्रसाद को मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 84687 वोट हासिल हुए, जबकि बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु को 146397 वोट मिले।

By Election Results: मिल्कीपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने 28 हजार वोटों की लीड ली

Bye Election Results : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनावों में बीजेपी जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने पर शुरुआती आधे घंटे में बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी आगे रही। उसके बाद ईवीएम खुलने पर सुबह साढ़े 11 बजे तक गिनती में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 28 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए थे।

By Election Results LIVE: इरोड ईस्ट उपचुनाव में डीएमके को बढ़त

By Election Results LIVE: तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डीएमके जीत की ओर बढ़ रही है। इरोड ईस्ट उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। सुबह साढ़े 11 बजे तक की मतगणना में डीएमके के प्रत्याशी 13 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।

By Election Results LIVE: मिल्कीपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने 14 हजार वोटों की लीड ली

Bye Election Results LIVE: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली हुई है। बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी आगे रही। उसके बाद ईवीएम खुलने पर सुबह 10 बजे तक गिनती में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 14 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।

By Election Results LIVE: मिल्कीपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने 10 हजार की लीड ली

By Election Results LIVE: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली हुई है। बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी आगे रही। उसके बाद ईवीएम खुलने पर सुबह करीब सवा 9 बजे तक गिनती में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 10 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।

मिल्कीपुर में उपचुनाव क्यों हुआ? ( Milkipur By Election)

राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच लड़ाई रही है। यहां समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी। हालांकि 2024 में अयोध्या से सांसद चुने जाने के बाद अवधेश प्रसाद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे ये सीट खाली हुई।

यह भी पढ़ें: भाजपा या आम आदमी पार्टी, दिल्ली के 'दिल' में कौन? थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग

मिल्कीपुर उपचुनाव ( Milkipur Bypoll) सपा और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई

मिल्कीपुर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है। इस उपचुनाव के लिए बीजेपी अयोध्या में लोकसभा चुनाव के समय मिली हार का बदला लेना चाहती है, जबकि समाजवादी पार्टी के लिए ये सीट महत्वपूर्ण है कि पिछले विधानसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने यहां से पार्टी को जीत दिलाई थी।

इरोड ईस्ट सीट पर उपचुनाव क्यों हुआ? (Erode East Bye Election)

इधर, तमिलनाडु के इरोड ईस्ट उपचुनाव में डीएमके को जीत हासिल करने की उम्मीद है, क्योंकि अधिकांश विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया। कांग्रेस नेता ईवीकेएस एलंगोवन ने 2023 के चुनावों में इरोड सीट 66,233 मतों के अंतर से जीती। दिसंबर के मध्य में उनके निधन के कारण इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है।

इरोड ईस्ट (Erode East Bypoll) सीट पर उपचुनाव में 46 उम्मीदवार उतरे

तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनावों में 44 निर्दलीय समेत 46 उम्मीदवार मैदान में थे। यहां मुकाबला केवल सत्तारूढ़ डीएमके उम्मीदवार वीसी चंद्रकुमार और तमिल राष्ट्रवादी पार्टी, नाम तमिल काची की नेता एम के सीतालक्ष्मी के बीच था। मुख्य विपक्षी दल AIADMK समेत विपक्षी दलों ने चुनावों का बहिष्कार किया।

यह भी पढ़ें: पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक बीजेपी को 2027 में सत्ता से बाहर करेंगे: अखिलेश

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 08:38 IST