अपडेटेड 5 June 2024 at 18:42 IST
फ्लाइट में CM नीतीश से क्या बातचीत हुई? INDI की बैठक से ऐन पहले तेजस्वी बोले- ये सारी बातें बाहर...
Lok Sabha Elections: फ्लाइट में CM नीतीश और तेजस्वी के बीच क्या बातें हुईं, इसका तेजस्वी ने जवाब दिया है।
Lok Sabha Elections: फ्लाइट में CM नीतीश और तेजस्वी के बीच क्या बातें हुईं, इसका तेजस्वी ने जवाब दिया है। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने ये जवाब इंडी बैठक से ऐन पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया।
क्या बोले तेजस्वी?
तेजस्वी यादव ने कहा- ‘हम लोगों ने कैंपेनिंग में कोई कमी छोड़ी नहीं। हमने कहा था देश में चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा। जो 400 पार की बात कर रहे थे वो 240 से पहले अटक गई। अभी बैठक है, जिस हिसाब से लोगों ने मेहनत की है, जो नतीजे हम लोग लेकर आए, जो जीतकर आए, सबलोग बैठेंगे रणनीति बनाएंगे। सारी चीजें खुली हैं।’ फ्लाइट में सीएम नीतीश कुमार के साथ कुछ बातचीत हुई ? इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सब छोड़िये, ये सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती।
सरकार तो बनेगी हीः नीतीश कुमार
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी राजद नेता तेजस्वी यादव को अपनी-अपनी बैठकों के लिए पटना हवाई अड्डे से दिल्ली तक एक ही चार्टर विमान पर एक साथ यात्रा करते देखा गया, जिससे संदेह पैदा हुआ कि इंडी गुट कुछ NDA सहयोगियों को मनाने का प्रयास कर सकता है।
वहीं, बाद में NDA की महत्वपूर्ण बैठक के लिए दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों से घिरे नीतीश ने आत्मविश्वास से कहा, "सरकार तो बनेगी ही।" इस बीच बुधवार को इंडी ब्लॉक की बैठक के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा- "इंतजार कीजिए और देखिए।"
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भाजपा ने 543 में से 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं। बुधवार तड़के सामने आए अंतिम आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार हैं और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लोकसभा में बहुमत मिल गया है। हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत से पीछे रह गई है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 June 2024 at 18:12 IST