अपडेटेड 4 June 2024 at 19:25 IST
'बहुत परतें खुलने वाली हैं, वो हमारे चाचा हैं, क्यों नहीं..', जीत के बाद मीसा का नीतीश पर बड़ा बयान
Bihar Lok Sabha Election: मीसा भारती ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। अपनी सीट पर जीत के बाद मीसा भारती ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या गठबंधन में नीतीश कुमार का स्वागत किया जाएगा, मीसा भारती ने कहा कि वो हमारे चाचा हैं। क्यों नहीं वेलकम करेंगे।
मीसा भारती ने क्या कहा?
मीसा भारती ने कहा- 'ये पाटलिपुत्र की जनता की जीत है। 17 महीनों में तेजस्वी ने काम किया। 10 सालों से क्षेत्र की जनता त्रस्त थी, उसमें आक्रोश था। इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। हमने जो जनता को वादा किया है, वो पूरे करने जा रहे हैं। इंतजार करिये, धैर्य रखिये, बहुत परते उठने वाली है।'
नीतीश कुमार बनेंगे किंगमेकर?
लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर बन गए हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि इंडी ब्लॉक ने नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर दिया है, जबकि चंद्रबाबू नायडू को ऑफर दिया गया है कि आंध्रप्रदेश को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिया जाएगा।
इससे पहले BJP नेता सम्राट चौधरी CM नीतीश से मिलने पहुंचे थे, लेकिन नीतीश उनसे नहीं मिले। असल में, लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बीच उपमुख्यमंत्री के सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री से सम्राट चौधरी की मुलाकात नहीं हुई और बिना मुख्यमंत्री से मुलाकात के ही सम्राट चौधरी निकल गए। हालांकि, बाद में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की।
इससे पहले नीतीश कुमार को लेकर जब मनोज तिवारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की टूट से इनकार किया। कहा- NDA अपने घटक दलों को हमेशा साथ लेकर चलती है...हम सब मिलकर साथ लड़े थे। और आगे हम सब मिलकर सरकार भी बनाने जा रहे हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 June 2024 at 19:06 IST