अपडेटेड 20 October 2025 at 18:50 IST

'या तो आप दोस्त हो, या एक-दूसरे के खिलाफ...', RJD की लिस्ट में दिखा महागठबंधन का 'बिखराव'; चिराग पासवान ने खोली पोल

बिहार में विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज RJD की लिस्ट की पोल खोल दी है और कहा है कि राजनीति में कोई "दोस्ताना लड़ाई" नहीं होती।

Follow :  
×

Share


चिराग पासवान और तेजस्वी यादव | Image: Facebook

बिहार में विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज RJD की लिस्ट की पोल खोल दी है और कहा है कि राजनीति में कोई "दोस्ताना लड़ाई" नहीं होती।

चिराग पासवान एनडीए के सदस्य हैं और अगले बिहार चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता के रूप में 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा जहां इतना बड़ा गठबंधन टूटने की कगार पर हो। सीटों के चुनाव को लेकर विवाद हो सकता है, लेकिन वे सीटों की संख्या भी तय नहीं कर पाए हैं।"

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अंदरूनी खींचतान

दूसरे दौर के मतदान के लिए आज नामांकन दाखिले होने हैं और 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने हैं। महागठबंधन के सहयोगी दलों के कई सीटों पर सहमत न हो पाने के कारण, अब वे इन सीटों पर आमने-सामने होंगे। इन लड़ाइयों से विपक्षी वोटों का बंटवारा एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में होने की संभावना है।

पासवान ने पूछा, "दोस्ताना लड़ाई जैसी कोई चीज नहीं होती। या तो आप दोस्त होते हैं या एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे होते हैं। अगर आप एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और एक-दूसरे के नेताओं पर निशाना साध रहे हैं, तो आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि इसका असर दूसरी सीटों पर नहीं पड़ेगा?"

'महागठबंधन को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी'

उन्होंने कहा, "महागठबंधन को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। एनडीए मजबूती से आगे बढ़ रहा था, और अब महागठबंधन ने हमें कई सीटों पर आसानी से जीत दिला दी है जो चुनौतीपूर्ण लग रही थीं।"

तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राजद ने आज अगले चुनाव के लिए 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की। राजद ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जहां कांग्रेस पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी थी, जिससे संकेत मिलता है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

महागठबंधन का सीट बंटवारा इस प्रकार है: राजद (143), कांग्रेस (55), भाकपा (माले) (20), भाकपा (6), माकपा (4), और वीआईपी (15)। राजद ने 143 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है।

ये भी पढ़ेंः UK से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक, दुनिया के दिग्गजों ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 October 2025 at 18:50 IST