अपडेटेड 3 September 2025 at 23:18 IST

नवरात्रि पर भरेगी मिडिल क्लास फैमिली की झोली, दवाओं पर GST खत्म; निर्मला सीतारमण ने बताया नए स्लैब में क्या-क्या बदला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नए स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे, जो भारत के टैक्स ढांचे के लिए एक नई शुरुआत होगी।

Follow :  
×

Share


GST 2.0 reforms | Image: Republic

GST Council की 56वीं बैठक में जीएसटी स्लैब से 12% और 28% को समाप्त कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नए स्लैब नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे, जो भारत के टैक्स ढांचे के लिए एक नई शुरुआत होगी।

आपको बता दें कि दवाओं और औषधियों पर GST जीरो कर दिया गया है। काउंसिल ने सिन गुड्स के लिए 40% स्पेशल रेट को भी मंजूरी दे दी है और जीओएम द्वारा उठाए गए सभी प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया है।

निर्मला सीतारमण ने क्या-क्या बताया?

  1. हमने स्लैब कम कर दिए हैं। अब सिर्फ दो स्लैब होंगे, और हम कंपनसेशन सेस के मुद्दे पर भी विचार कर रहे हैं।
  2. ये सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किए गए हैं। आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरतों पर लगने वाले हर टैक्स की कड़ी समीक्षा की गई है और ज्यादातर मामलों में दरों में भारी कमी आई है।
  3. श्रम-प्रधान उद्योगों को अच्छा समर्थन दिया गया है। किसानों और कृषि क्षेत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र को भी लाभ होगा। अर्थव्यवस्था के प्रमुख चालकों को प्रमुखता दी जाएगी।
  4. आम आदमी और मध्यम वर्ग की वस्तुओं पर पूरी तरह से कटौती की गई है। जिन वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है, वे हैं हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर और अन्य घरेलू सामान।
  5. जिन वस्तुओं पर जीएसटी 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया है, वे हैं अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर। सभी भारतीय रोटियों पर जीएसटी शून्य होगा। यानी रोटी हो या पराठा या जो भी हो, उन सभी पर जीएसटी शून्य होगा।
  6. खाद्य पदार्थ - नमकीन, बुज्जिया, सॉस, पास्ता, इंस्टेंट नूडल्स, चॉकलेट, कॉफी, संरक्षित मांस, कॉर्नफ्लेक्स, मक्खन, घी, ये सभी 5% के दायरे में हैं।
  7. एयर कंडीशनिंग मशीनें, 32 इंच से बड़े टीवी, सभी टीवी पर अब 18%, डिशवॉशिंग मशीनें, छोटी कारें, 350 सीसी के बराबर या उससे कम वाली मोटरसाइकिलें अब 18% पर आ रही हैं।
  8. 33 जीवन रक्षक दवाओं और औषधियों पर जीएसटी 12% से घटकर शून्य हो गया है।
  9. कृषि उत्पाद जैसे ट्रैक्टर, मिट्टी तैयार करने या खेती के लिए कृषि, बागवानी और वानिकी मशीनें, कटाई या थ्रेसिंग मशीनें, जिनमें पुआल या चारा बेलर, घास या भूसा मूवर, खाद बनाने की मशीनें आदि शामिल हैं, सभी पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है।
  10. 12 निर्दिष्ट जैव-कीटनाशकों पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हो गया है। इसके अलावा, प्राकृतिक मेन्थॉल पर भी जीएसटी 5% लगेगा। हस्तशिल्प और श्रम-प्रधान क्षेत्र पर भी 5% जीएसटी लगेगा। यानी हस्तशिल्प, संगमरमर, ट्रैवर्टीन ब्लॉक, ग्रेनाइट ब्लॉक और चमड़े के सामान पर 5 प्रतिशत जीएसटी। सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो गया है।
  11. कई दवाओं और औषधियों की कीमतें 12% से घटकर 5% हो गई हैं। इसी तरह, दृष्टि सुधार के लिए चश्मे और गॉगल्स की कीमतें भी 28% से घटकर 5% हो गई हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "350 सीसी या उससे कम क्षमता वाली छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। बसों, ट्रकों और एम्बुलेंस पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। सभी ऑटो पार्ट्स पर 18% की एक समान दर लागू की गई है। तिपहिया वाहनों पर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।"

वित्त मंत्री ने कहा, "मानव निर्मित कपड़ा क्षेत्र में लंबे समय से लंबित उलटी शुल्क संरचना की समस्या का समाधान मानव निर्मित रेशे पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% और मानव निर्मित धागे पर 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। हम सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड और अमोनिया पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% करके उर्वरक क्षेत्र में उलटी शुल्क संरचना की समस्या का भी समाधान कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों और उनके निर्माण के लिए प्रयुक्त होने वाले भागों जैसे बायोगैस संयंत्र, पवन चक्कियां, पवन ऊर्जा से चलने वाले विद्युत जनरेटर, अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र, उपकरण, पी.वी. सेल, चाहे वे मॉड्यूल में संयोजित हों या पैनल में बने हों, सौर कुकर, सौर जल हीटर और प्रणालियां आदि पर जीएसटी को 12 से घटाकर 5% किया गया है।

ये भी पढ़ेंः GST: दो स्लैब हुई खत्म; अब रहेगी सिर्फ 5% और 18% स्लैब,22 सितंबर से लागू

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 September 2025 at 22:30 IST