अपडेटेड 9 July 2025 at 16:29 IST
दुनिया में एक महिला ऐसी है जो लोगों को देती है 'अच्छी मौत', 40 साल में सैकड़ों मौत की बनी गवाह; आखिरी इच्छा करती है पूरी
वेंडिला कहती हैं कि उन्हें मौत से डर नहीं लगता लेकिन वो एक खूबसूरत जिंदगी जीती हैं। मौत एक सत्य है जिसे टाला नहीं जा सकता है और जो होना ही है तो उससे डरना क्यों?
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

जिंदगी खूबसूरत और आरामदायक हो ये तो सभी चाहते हैं और इसके लिए लोग पूरे जीवन संघर्ष करते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक महिला ऐसे भी हैं जो लोगों को 'अच्छी मौत' के लिए तैयार करती हैं ताकि लोग अपने अंतिम समय में भी हंसी-खुशी के साथ इस दुनिया से विदाई ले सकें।
हम बात कर रह हैं वेंडिला की जो कि वेस्ट यॉर्कशायर के स्यू राइडर मैनरलैंड्स हॉस्पिस (Sue Ryder Manorlands Hospice) में सीनियर नर्स हैं। वे बीते चार दशकों से सैकड़ों लोगों की सुखद मौत की गवाह बन चुकी हैं। उनका कहना है कि जिंदगी के साथ मौत भी सुकून भरी और गरिमा के साथ होनी चाहिए। जब लोग इस दुनिया से विदाई लें तो उनके मन में कोई बोझ न रह जाए, उनकी कोई ऐसी ख्वाहिश अधूरी न रह जाए जिसे वो पूरा कर सकते थे, मैं उन लोगों की मदद करती हूं।
जिंदगी के साथ खूबसूरत मौत भी जरूरी
वेंडिला कहती हैं कि उन्हें मौत से डर नहीं लगता लेकिन वो एक खूबसूरत जिंदगी जीती हैं। मौत एक सत्य है जिसे टाला नहीं जा सकता है और जो होना ही है तो उससे डरना क्यों? क्यों न उसे खूबसूरत बनाया जाए। कुछ लोगों को लगता है कि अच्छी मौत के लिए कुछ दिन पहले ही तैयारी करनी होती है लेकिन ऐसा नहीं है, इसके लिए महीनों, सालों पहले से तैयारी शुरू करनी होती है। दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो मरने से पहले ही तय कर लेते हैं कि उनकी मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार कैसे होगा, कौन सा गाना बजेगा, किस बैंड की धुन बजेगी। ऐसा करने से परिवार वालों को काफी आसानी हो जाती है।
Advertisement
सम्मानपूर्वक मौत होनी चाहिए- वेंडिला
वेंडिला को अपने इस अनूठे काम के लिए 'ब्रिटिश एम्पायर मेडल' और 'क्वीन्स नर्स' के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। वेडिंला का कहना है कि वो ये सब किसी सम्मान के लिए नहीं बल्कि वो चाहती हैं कि जिंदगी की तरह मौत भी सम्मानपूर्वक होनी चाहिए।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 16:29 IST