अपडेटेड 25 January 2026 at 07:25 IST

'15 मिनट का समय, वरना मार डालेंगे', वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी ने किया बड़ा दावा, बोलीं- अमेरिका की मांगें मानने पर बची जान

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने लीक वीडियो में अमेरिका के आगे झुकने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी सेना ने उनकी मांगें मानने के लिए उन्हें और उनकी कैबिनेट को सिर्फ 15 मिनट का समय दिया था। मांगे नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

Delcy Rodriguez
Delcy Rodriguez | Image: X

Venezuela Acting President Claim on Maduro Op: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज का एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें वो दावा कर रही हैं कि सहयोगियों को बचाने के लिए उन्हें अमेरिका के आगे नतमस्तक होना पड़ा। अब इस वीडियो ने सनसनी फैला दी है।

एक लीक हुए वीडियो में वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज कहती दिख रही हैं कि देश के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अमेरिकी सेना ने सीनियर अधिकारियों को धमकी दी थी कि अगर मादुरो को पकड़ने के बाद उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उन्हें मार दिया जाएगा।

'वॉशिंगटन की मांगों को मानने के लिए मिले 15 मिनट'

डेल्सी रोड्रिगेज कहती हैं कि उन्हें और दूसरे बड़े नेताओं को वॉशिंगटन की मांगों को मानने के लिए 15 मिनट दिए गए थे। उन्होंने दावा किया कि उन पर ‘दबाव था और लगातार ब्लैकमेल’ किया जा रहा था।

'सहयोग नहीं करने पर जान से मारने की मिली धमकी'

कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी ने लीक वीडियो में दावा किया कि, 'मादुरो के अपहरण से पहले ही धमकियां शुरू हो गई थी। उन्होंने डियोसडाडो (गृहमंत्री कैबेलो), जॉर्ज रोड्रिगेज (कार्यवाहक राष्ट्रपति के भाई और संसदीय अध्यक्ष) और मुझे 15 मिनट में जवाब देने को कहते हुए कहा अगर सहयोग नहीं किया, तो मार डालेंगे।'

Advertisement

जिम्मेदारी संभाल पाना दर्दनाक था- डेल्सी रोड्रिगेज 

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी हमले के 7 दिन बाद वेनेजुएला में 2 घंटे की बैठक चली। इसी बैठक से लीक हुए वीडियो में डेल्सी रोड्रिगेज को कथिततौर पर कहते सुना जा सकता है कि उस वक्त उनकी प्राथमिकता देश की सत्ता को बचाना था। ऐसे में उन्हें उनकी मांगें माननी पड़ी।  

लीक वीडियो में डेल्सी कहती हैं कि अमेरिकी सैनिकों ने उन्हें बताया था कि मादुरो और उनकी पत्नी का अपहरण नहीं, बल्कि उनकी हत्या कर दी गई है। ऐसे में अब वह और उनका भाई भी ऐसा ही अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। ऐसे हालात में जिम्मेदारी संभाल पाना दर्दनाक था।

Advertisement

अमेरिका के साथ था गुप्त संपर्क?

यह खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मादुरो की गिरफ्तारी से पहले डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ गुप्त सहयोग का आश्वासन दिया था। ऐसा भी दावा किया गया है कि रोड्रिगेड पिछले साल नंवबर से ही ट्रंप प्रशासन के साथ संपर्क में थीं। इतना ही नहीं, दावा यह भी है कि उन्होंने मादुरो की गिरफ्तारी के बाद सत्ता संभालने के भी संकेत दिए।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने इस देश को चेताया, ड्रैगन साथ डील करने पर 100% टैरिफ की दी धमकी

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 January 2026 at 07:25 IST