अपडेटेड 24 January 2026 at 23:15 IST

'तुम्हें चीन पूरी तरह से निगल जाएगा...', ट्रंप ने इस देश को चेताया, ड्रैगन साथ डील करने पर 100% टैरिफ की दी धमकी

Donald Trump threatens: अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव और बढ़ गया है। ट्रंप से कनाडा को चीन संग डील न करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा चीन के साथ कोई डील करता है, तो वो 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।

Donald trump
Donald trump | Image: AP

Donald Trump news: कनाडा से चीन की नजीदीकियां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खटक रही हैं। अब उन्होंने कनाडा को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि चीन कनाडा को पूरी तरह से निगल जाएगा। इतना ही नहीं ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार करने पर 100% टैरिफ लगाने की भी धमकी दी।

कनाडा को चीन जिंदा खा जाएगा- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "अगर गवर्नर कार्नी को लगता है कि वह कनाडा को चीन के लिए एक "ड्रॉप ऑफ पोर्ट" बना देंगे जिससे चीन अमेरिका में सामान और प्रोडक्ट भेज सके, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। चीन कनाडा को जिंदा खा जाएगा, उसे पूरी तरह से निगल जाएगा, जिसमें उनके बिजनेस, सामाजिक ताना-बाना और आम जीवन शैली का विनाश भी शामिल है।"

ट्रंप ने कहा है कि अगर कनाडा चीन के साथ कोई डील करता है, तो अमेरिका में आने वाले सभी कनाडाई सामानों और प्रोडक्ट पर तुरंत 100% टैरिफ लगा दिया जाएगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार, 23 जनवरी को ग्रीनलैंड को लेकर प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्‍ट को खारिज करने को लेकर भी कनाडा को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि चीन एक साल के अंदर उनको निगल जाएगा।

Advertisement

ट्रंप को खटक रही बीजिंग-कनाडा की बढ़ती दोस्ती?

दरअसल, जनवरी 2026 की शुरुआत में कनाडा ने कृषि उत्पादों पर कम टैरिफ के बदले चीनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर शुल्क कम करने के लिए एक डील पर बातचीत की। इस धमकी से पहले ट्रंप ने बीजिंग के साथ कनाडाई पीएम कार्नी की बातचीत को अच्छा कदम बताया था। अब वो आज उसी को लेकर ट्रंप, कनाडा पर बरस रहे हैं।

कार्नी के बयान पर भड़के ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति का ये गुस्सा दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी की टिप्पणियों के बाद फूटा है। कार्नी ने बिना नाम लिए बड़ी शक्तियों द्वारा छोटे देशों पर दबाव डालने की आलोचना की थी।

Advertisement

कार्नी ने कहा था कि दुनिया अब उस दौर में है जहां दशकों पुरानी नियम आधारित व्यवस्था धुंधली पड़ रही है। वह अमेरिका की मर्जी थोपने की नीति पर हमला करते नजर आए और कहा कि मध्यम देशों को एकजुट होकर काम करना होगा। अब सिर्फ नियमों का पालन करने से सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, इसलिए कनाडा को नए विकल्प तलाशने होंगे। इसके बाद ट्रंप ने कनाडाई पीएम से 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने का न्योता भी वापस ले लिया था।

यह भी पढ़ें: 'थैंक यू इंडिया', UNHRC में भारत ने खुलकर दिया साथ तो गदगद हुआ ईरान, मुंह देखते रह गए पश्चिमी देश

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 23:15 IST