अपडेटेड 3 January 2026 at 17:22 IST

अटैक के बाद किले में तब्दील हुआ वेनेजुएला, रक्षा मंत्री ने मिलिट्री फोर्स की तैनाती का किया ऐलान; कहा- ट्रंप के सामने हम झुकेंगे नहीं

वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने देशभर में मिलिट्री फोर्स की तैनाती का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज में ट्रंप के सामने झुकने से साफ इनकार कर दिया है।

Vladimir Padrino López-Donald Trump
Vladimir Padrino López-Donald Trump | Image: AP

वेनेजुएला में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भीषण अटैक के बाद दुनियाभर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दुनियाभर के देशों ने अपनी प्रतिक्रिया में इस हमले की निंदा की है।

वहीं, दूसरी ओर वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने देशभर में मिलिट्री फोर्स की तैनाती का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक वीडियो मैसेज में ट्रंप के सामने झुकने से साफ इनकार कर दिया है।

क्या बोले वेनेजुएला के रक्षा मंत्री?

वेनेजुएला के रक्षा मंत्री ने पूरे देश में तुरंत मिलिट्री फोर्स तैनात करने की घोषणा की है। एक वीडियो मैसेज में स्पेनिश में बोलते हुए, व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने वेनेजुएला के खिलाफ अब तक के "सबसे बड़े हमले" के सामने एकजुट होकर विरोध करने का आह्वान किया, और कहा कि वेनेजुएला "मादुरो के आदेशों" का पालन कर रहा है कि सभी सशस्त्र बलों को तैनात किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा, "उन्होंने हम पर हमला किया है लेकिन वे हमें झुका नहीं पाएंगे।"

अब वेनेजुएला में आगे क्या होगा?

अगर ट्रंप के कहने के मुताबिक, मादुरो को वेनेजुएला से जबरदस्ती हटा दिया गया है, तो इसे अमेरिकी एडमिनिस्ट्रेशन के कुछ ज्यादा कट्टर लोगों के बीच एक बड़ी जीत के तौर पर देखा जाएगा, जिनमें से कुछ ने खुले तौर पर सत्ता बदलने का समर्थन किया है। अमेरिका ने मादुरो पर एक क्रिमिनल ड्रग्स तस्करी संगठन चलाने का आरोप लगाया है, जिसे वह नकारते हैं।

Advertisement

2024 के चुनावों को बड़े पैमाने पर न तो आजाद और न ही निष्पक्ष माने जाने के बाद अमेरिका उन्हें वेनेजुएला का जायज राष्ट्रपति भी नहीं मानता है। इसको लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी रिशेयर किया, जो जुलाई 2025 का है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मादुरो वेनेजुएला के राष्ट्रपति नहीं हैं और ना ही उनकी सरकार एक वैध सरकार है। उन्होंने देश पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। ऐसे में अभी ये साफ नहीं है कि मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला में अब क्या होगा।

ये भी पढ़ेंः वेनेजुएला पर हमले के बाद ट्रंप पर भड़का ईरान, क्या खामेनेई को सताने लगी एक और अमेरिकी अटैक की चिंता? जानिए रूस समेत अन्य देशों ने क्या कहा
 

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 17:22 IST