अपडेटेड 3 October 2025 at 20:35 IST
ठप हुई अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA की वेबसाइट, फंड कंगाली के चलते हुए मजबूर, भारत स्थित दूतावास का X अकाउंट भी Shutdown
USA Shutdown: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की बेवसाइट पर कोई अपडेट नहीं हो रहा है। इसका कारण एजेंसी ने सरकार से फंड न मिल पाना बताया है। नासा ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है - संघीय सरकार के वित्तपोषण में कमी के कारण, नासा इस वेबसाइट को अपडेट नहीं कर रहा है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

NASA, USA Shutdown: अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार के सामने एक और चुनौती आ गई है। यह चुनौती अमेरिका में शटडाउन का है। जी हां, 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' की नारेबाजी वाले प्रेसिडेंट ट्रंप अब देश में शटडाउन का सामना कर रहे हैं।
अमेरिका में शटडाउन की वजह से कई लोग नौकरी खो चुके हैं और कइयों की नौकरी पर अभी खतरा मंडरा रहा है। इस बीच अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी भी फिलहाल ठप हो गई है। इतना ही नहीं, भारत स्थित अमेरिकी दूतावास का X अकाउंट भी Shutdown की चपेट में है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
नासा की वेबसाइट में नहीं हो रहा कोई अपडेट
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की बेवसाइट पर कोई अपडेट नहीं हो रहा है। इसका कारण एजेंसी ने सरकार से फंड न मिल पाना बताया है। नासा ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है - संघीय सरकार के वित्तपोषण में कमी के कारण, नासा इस वेबसाइट को अपडेट नहीं कर रहा है।
नासा ने बताया है कि फंडिंग में चूक हुई है। जब तक फंडिंग में चूक जारी रहेगी, नासा के कार्यक्रमों के लिए संपर्क करने वाले सिविल सेवक जवाब नहीं दे पाएंगे और यह ब्लॉग अपडेट नहीं किया जाएगा। इस अवधि के दौरान (202) 479-9376 और nspires-help@nasaprs.com पर NSPIRES सहायता उपलब्ध रहेगी।
Advertisement
वहीं, खबर है कि फंड न मिल पाने से भारत में अमेरिकी दूतावास का X अकाउंट भी कोई अपडेट नहीं दे पा रहा है।
आखिर क्या है अमेरिका में शटडाउन?
दरअसल अमेरिकी सरकार को चलाने के लिए बजट की जरूरत होती है। इस बजट को हर साल पास कराना होता है। अगर किसी कारण से सीनेट और हाउस में इस बजट को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पाती है तो इस बजट के लिए फंडिंग बिल पास नहीं हो पाता है। इस कारण अमेरिका में सरकारी एजेंसियों को वेतन नहीं मिल पाता है। इसका असर यह पड़ता है कि कई ऑफिस बंद हो जाते हैं और कई जरूरी काम ठप हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
Advertisement
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका में सीनेट में सरकार के खर्च को लेकर अभी कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसके कारण इससे जुड़ा बिल पास नहीं हो पाया। अब कई जरूरी कामों के लिए फंड यानी पैसे नहीं मिल पा रहे हैं, जिसकी वजह से ये सारी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, अभी यह भी नहीं मालूम है कि अमेरिका में यह स्थिति कब तक ठीक हो जाएगी।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 20:35 IST